Hindi NewsUttar-pradesh NewsVaranasi NewsAdmissions Open for Temple Management Course at Sampurnanand Sanskrit University

संविवि के ऑनलाइन केंद्र में मंदिर प्रबंधन पाठ्यक्रम शुरू

Varanasi News - वाराणसी स्थित संपूर्णानंद संस्कृत विश्वविद्यालय के ऑनलाइन संस्कृत प्रशिक्षण केंद्र में मंदिर प्रबंधन पाठ्यक्रम में प्रवेश की प्रक्रिया शुरू हो गई है। एक साल के डिप्लोमा पाठ्यक्रम के लिए अंतिम तिथि 15...

Newswrap हिन्दुस्तान, वाराणसीWed, 23 April 2025 07:57 PM
share Share
Follow Us on
संविवि के ऑनलाइन केंद्र में मंदिर प्रबंधन पाठ्यक्रम शुरू

वाराणसी, वरिष्ठ संवाददाता। संपूर्णानंद संस्कृत विश्वविद्यालय के ऑनलाइन संस्कृत प्रशिक्षण केंद्र में मंदिर प्रबंधन पाठ्यक्रम में प्रवेश शुरू हो गए हैं। एक साल के इस डिप्लोमा पाठ्यक्रम में प्रवेश की अंतिम तिथि 15 मई तय की गई है। प्रशिक्षण केंद्र की वेबसाइट पर अभ्यर्थी ऑनलाइन आवेदन और फीस जमा कर सकते हैं। फीस 11 हजार रुपये है। केंद्र निदेशक प्रो. रमेश प्रसाद ने बताया कि यह रोजगारपरक कार्यक्रम है। पाठ्यक्रम का उद्देश्य मंदिरों के प्रबंधन के प्रति जन जागरूकता लाना, मंदिर के व्यावहारिक पक्षों से जन सामान्य को परिचित करना और मंदिरों के वैज्ञानिक एवं कलात्मक पक्षों उजागर करना है। इस पाठ्यक्रम में विद्यार्थियों को शिक्षा के साथ संस्कार और भारतीय संस्कृति का भी ज्ञान प्राप्त होगा।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें