Hindi NewsUttar-pradesh NewsVaranasi NewsAdmission Process for Online Sanskrit Diploma Courses at Sampurnanand Sanskrit University Begins Soon

ऑनलाइन संस्कृत प्रशिक्षण में प्रवेश कल से शुरू होगा

Varanasi News - वाराणसी के संपूर्णानंद संस्कृत विश्वविद्यालय के ऑनलाइन संस्कृत प्रशिक्षण केंद्र में डिप्लोमा पाठ्यक्रमों के लिए प्रवेश प्रक्रिया 24 दिसंबर से 31 जनवरी तक चलेगी। यह पाठ्यक्रम बिना पूर्व योग्यता के सभी...

Newswrap हिन्दुस्तान, वाराणसीMon, 23 Dec 2024 01:16 AM
share Share
Follow Us on

वाराणसी, मुख्य संवाददाता। संपूर्णानंद संस्कृत विश्वविद्यालय के ऑनलाइन संस्कृत प्रशिक्षण केंद्र की ओर से संचालित डिप्लोमा पाठ्यक्रमों में प्रवेश की प्रक्रिया शुरू की जाने वाली है। वर्ष 2025 के सत्र में प्रवेश के लिए ऑनलाइन पोर्टल 24 दिसंबर से 31 जनवरी तक खुला रहेगा।

इस केंद्र द्वारा 10 विषयों में डिप्लोमा उपाधियां प्रदान की जाएंगी। एक वर्षीय संस्कृत प्रशिक्षण डिप्लोमा कोर्स में कुल 180 कक्षाएं ऑनलाइन संचालित की जाएंगी। संपूर्ण पाठ्यक्रम का शुल्क दो हजार रुपये निर्धारित किया गया है। इन पाठ्यक्रमों की विशेषता यह है कि विना किसी पूर्व योग्यता के कोई भी व्यक्ति दुनिया के किसी भी कोने से ऑनलाइन माध्यम से इसमें प्रवेश प्राप्त कर सकता है। कक्षाओं के संचालन से लेकर परीक्षाएं एवं प्रमाणपत्र आदि समस्त प्रक्रिया ऑनलाइन ही संपादित की जाएंगी। तीन और छह महीने के प्रमाणपत्रीय पाठ्यक्रम भी केंद्र द्वारा संचालित किए जाते हैं। केंद्र के निदेशक प्रो. रमेश प्रसाद ने बताया कि अभ्यर्थियों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए ऑनलाइन कक्षाओं का समय सायंकाल 06:00 से रात्रि 10:00 के मध्य रखा गया है। अधिकृत ऐप के माध्यम से अपनी सुविधानुसार अभ्यर्थी कक्षाओं का अवलोकन पाठ्यक्रम की अवधि में कभी भी कर सकते हैं। कक्षाएं हिंदी एवं सरल मानक संस्कृत भाषा में अभ्यर्थियों की बोधगम्यता को ध्यान में रखते हुए संचालित की जाएंगी। विषय विशेषज्ञ के रूप में विश्वविद्यालय अनुदान आयोग द्वारा अधिकृत अध्यापकों को नामित किया गया है।

पालि, प्राकृत के विषय भी समाहित

अभ्यर्थियों की मांग को देखते हुए विश्वविद्यालय के कार्यपरिषद् ने वर्तमान सत्र में पालि, प्राकृत के विषयों को भी समाहित किया है। सभी पाठ्यक्रमों को नया रूप भी प्रदान किया गया है। वर्तमान में केंद्र में देश-विदेश के 1500 से अधिक अभ्यर्थी विभिन्न पाठ्यक्रमों में पंजीकृत हैं। भारतीय ज्ञान परंपरा के विविध आयामों से घर बैठे ही परिचित हो रहे हैं।

2024 के सत्र की परीक्षाएं जनवरी में

2024 सत्र की डिप्लोमा की परीक्षाएं जनवरी माह में प्रस्तावित हैं। प्रमाणपत्रीय पाठ्यक्रमों के अभ्यर्थियों के प्रमाणपत्र दिसंबर माह के अंतिम सप्ताह से प्रेषित करने की योजना है।

कर सकते हैं संपर्क

जिज्ञासु अभ्यर्थी केंद्र के अधिकृत वेबसाइट https://ssvvostc.ac.in/ के माध्यम से पाठ्यक्रम एवं प्रवेश की सूचनाएँ प्राप्त कर सकते हैं। किसी भी जिज्ञासा के लिए कार्यदिवस में प्रातः 11:00 से रात्रि 08:00 बजे तक केंद्र के अधिकृत मोबाइल फोन संख्या 7661833155 पर संपर्क कर सकते हैं।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें