41 ग्राम रोजगार सेवकों के खिलाफ होगी कार्यवाही
सीडीओ मधुसूदन हुल्गी ने कार्य में हीलाहवाली पर 41 ग्राम रोजगार सेवकों के विरुद्ध कार्यवाही के निर्देश दिये...
वाराणसी। सीडीओ मधुसूदन हुल्गी ने कार्य में हीलाहवाली पर 41 ग्राम रोजगार सेवकों के विरुद्ध कार्यवाही के निर्देश दिये हैं। इनमें मोबाइल मॉनिटरिंग सिस्टम पर ऑनलाइन पंजीकरण न कराने वाले सात और कार्यस्थल से श्रमिकों की ऑनलाइन उपस्थिति दर्ज करने का काम शुरू न करने वाले 34 ग्राम रोज़गार सेवक शामिल हैं। सीडीओ ने सोमवार को विकास भवन सभागार में बड़ागांव, चिरईगांव, हरहुआ व पिण्डरा में कार्यों की समीक्षा की।
उन्होंने 50 श्रमिक परिवारों के बैंक खातों का ऑनलाइन सत्यापन न होने की जानकारी पर नाराजगी जताई। प्रधानमंत्री व मुख्यमंत्री आवास के लाभार्थियों को निर्माण के दौरान मनरेगा से नियमित मजदूरी उपलब्ध कराने का निर्देश दिया गया।
सीडीओ ने कहा कि चिरईगांव में ग्राम पंचायतों, श्रमिकों व मास्टर रोल की फीडिंग की संख्या घटी है। यहां 100 दिन का रोजगार प्रदान करने की प्रगति लक्ष्य के मुकाबले केवल दो फीसद है। उन्होंने तकनीकी कारणों से चिरईगांव व पिंडरा के श्रमिकों के बैंकों से मानदेय भुगतान न होने पर नाराजगी जताई। बैठक में उपायुक्त मनरेगा करुणाकर अदीब, जिला एपीओ दीपक सिंह आदि मौजूद थे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।