खाद्य सैंपल फेल होने पर निर्माताओं पर हो कार्रवाई
व्यापारियों का कहना है कि पैकेट वाले खाद्य पदार्थों के सैंपल फेल होने पर दुकानदारों को पकड़ा जाता है। जबकि इसके लिए निर्माता जिम्मेदार होते हैं। ऐसे...
खाद्य सैंपल फेल होने पर निर्माताओं पर हो कार्रवाई
वाराणसी। कार्यालय संवाददाता
खाद्य सुरक्षा से जुड़े मुद्दों व विभागीय कार्यवाहियों के संबंध में बुधवार को व्यापारियों व अधिकारियों के साथ बैठक हुई। विश्वेश्वगंज स्थित एक होटल में बैठक के दौरान व्यापारियों ने त्योहारों से ठीक पहले खाद्य नमूनों की जांच अचानक बढ़ाने पर सवाल उठाए। वहीं जांच के नाम पर परेशान न करने की मांग की। व्यापारियों का कहना है कि पैकेट वाले खाद्य पदार्थों के सैंपल फेल होने पर दुकानदारों को पकड़ा जाता है। जबकि इसके लिए निर्माता जिम्मेदार होते हैं। ऐसे नमूनों के फेल होने पर निर्माताओं पर कार्रवाई होनी चाहिए।
अभिहित अधिकारी संजीव सिंह ने कहा कि व्यापारियों को हर खरीद की बिल संभाल कर रखनी चाहिए। बिल उपलब्ध कराने पर निर्माताओं पर कार्रवाई की जाएगी। विश्वेश्वरगंज भैरोनाथ व्यापार मंडल समिति के अध्यक्ष प्रतीक गुप्ता ने कहा कि बैठक में अधिकारियों से निर्माताओं पर जुर्माने या अन्य विधिक कार्रवाई करने की मांग की गई है। व्यापारी माल खरीदते सैंपल देखते हैं और बाद में उनके पास स्टॉक पहुंचता है। इसलिए उनकी गलती नहीं होती। बैठक में अवनीश सिंह, डॉ. सुप्रिया सिंह, डॉ. गोविंद यादव, डॉ. भरत मिश्रा, निकिता, जयकृष्ण अग्रवाल, ओमकार माहेश्वरी, मनोज कपूर, शशांक साहू, पन्ना जायसवाल, भगवानदास जायसवाल, खुर्शीद अख्तर, मनीष यादव, संतोष सैनी आदि मौजूद रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।