आर्मी के फायरिंग बट की गोली महिला को लगी
Varanasi News - वाराणसी के शिवपुर थाना क्षेत्र के कादीपुर खुर्द में शनिवार सुबह एक महिला चांदनी को सेना की फायरिंग अभ्यास के दौरान गोली लगी। ग्रामीणों ने तुरंत सहायता की और उसे जिला अस्पताल पहुंचाया। चांदनी की हालत...
वाराणसी, वरिष्ठ संवाददाता। शिवपुर थाना क्षेत्र के कादीपुर खुर्द में शनिवार सुबह घर के बाहर बैठी दिनेश भारद्वाज की पत्नी 27 वर्षीय चांदनी के कंधे में जा लगी। ग्रामीणों ने फंसी गोली खुद ही निकाली और जिला अस्पताल पहुंचाया। चांदनी की हालत स्थिर है।
सेना के फायरिंग बट का क्षेत्र छावनी क्षेत्र से लेकर शिवपुर के कादीपुर तक है। शिवपुर पुलिस के अनुसार शनिवार को आर्मी की ओर से फायरिंग का अभ्यास किया जा रहा था। एक गोली चांदनी के कंधे में जा लगी, वह गिरकर छटपटाने लगी। चीख सुनकर परिजन और ग्रामीण पहुंचे और गोली निकलकर अस्पताल ले गए।महिला की हालत खतरे से बाहर है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।