Hindi NewsUttar-pradesh NewsVaranasi NewsAbhishek Bachchan Dances at Varanasi Wedding Addresses Auto Driver Incident

अभिनेता अभिषेक बच्चन ने लगाए बारात में ठुमके

Varanasi News - सिने स्टार अभिषेक बच्चन मंगलवार को वाराणसी में एक बारात में शामिल होने पहुंचे। उन्होंने बारात में अन्य बारातियों के साथ नाचते हुए समय बिताया। एक ऑटो चालक बारात में घुस गया, जिस पर अभिषेक ने चालक को...

Newswrap हिन्दुस्तान, वाराणसीThu, 12 Dec 2024 02:04 AM
share Share
Follow Us on

वाराणसी, मुख्य संवाददाता। सिने स्टार अभिषेक बच्चन ने मंगलवार को बनारस में थे। वह एक बारात में शामिल होने आए थे। इस दौरान उन्होंने अन्य बारातियों के साथ खूब ठुमके लगाए।

बारात के दौरान ही आगे निकलने के चक्कर में ऑटो चालक बारात के बीच में घुस गया। बारातियों में शामिल अभिषेक बच्चन ने बारात के बीच में ऑटो घुसा देखा तो उसके पास गए और चालक से कहा ‘तुम लोग नहीं सुधरोगे। इस पर एक बाराती ने तंज किया कि ‘क्या करेंगे अभिषेक जी यह बनारस है। यहां यह सब होता ही रहता है। सिने स्टार वाराणसी फर्नीचर एंड फर्निशिंग व्यापार मंडल के महामंत्री रमेश यादव की भतीजी के विवाह के लिए भदोही से आई बारात में शामिल थे। जनवासा से रिसॉर्ट तक बारातियों के साथ उन्हें नाचते हुए भी देखा गया। द्वारपूजा के बाद अभिषेक बच्चन ने वर-कन्या को आशीर्वाद दिया। प्रशंसकों ने उनके साथ सेल्फी ली। अभिषेक बच्चन ने व्यंजनों का स्वाद भी लिया। बारात के बनारस आने से पहले अभिषेक बच्चन भदोही पहुंचे थे। वहां विवाह पूर्व होने वाले कार्यक्रमों में शामिल हुए। दूल्हे के पिता मुंबई में ही रहते हैं और अभिषेक बच्चन की कंपनी में बड़े पद पर कार्यरत हैं।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें