Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़वाराणसीAayush chturvedi Varanasi on social media giving speech on Gandhi ji

गांधी जी पर भाषण देकर सोशल मीडिया पर छाया वाराणसी का आयुष, कई हस्तियों ने किया शेयर, देखिये VIDEO

वाराणसी के सेंट्रल हिन्दू ब्वॉयज़ स्कूल का 11वीं का छात्र आयुष चतुर्वेदी अपने एक भाषण से सोशल मीडिया पर छा गया है। स्कूल की प्रार्थना सभा में 'विद्रोह व मजबूती के प्रतीक-महात्मा गाँधी' विषय...

Yogesh Yadav वाराणसी योगेश यादव, Tue, 17 Sep 2019 08:05 PM
share Share

वाराणसी के सेंट्रल हिन्दू ब्वॉयज़ स्कूल का 11वीं का छात्र आयुष चतुर्वेदी अपने एक भाषण से सोशल मीडिया पर छा गया है। स्कूल की प्रार्थना सभा में 'विद्रोह व मजबूती के प्रतीक-महात्मा गाँधी' विषय पर दिया गया भाषण तेजी से वायरल हो रहा है। छत्तीसगढ़ के सीएम भूपेश बघेल, कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी, शायर इमराम प्रतापगढ़ी समेत कई हस्तियों ने आयुष के इस वीडियो को शेयर किया है। 

 वाराणसी के प्रतिष्ठित सेंट्रल हिन्दू ब्वायज स्कूल (सीएचएस) की एसेंबली के दौरान हुई स्पीच का यह वीडियो 9 सितंबर का है। सीएचएस में रोजाना एसेंबली के दौरान कोई न कोई छात्र किसी न किसी विषय पर स्पीच देता है। 9 सितंबर को बारी आयुष की थी। वैसे तो आयुष पहले भी कई मौकों पर स्पीच दे चुका था इसलिए उसके लिए अपने ही स्कूल की एसेंबली में स्पीच देना आम बात थी। हां, इस स्पीच की तैयारी जरूर पहले से कर रखी थी।

आय़ुष के अनुसार रोज होने वाली स्पीच की रिकार्डिंग नहीं होती लेकिन शायद इसे वायरल होना था इसलिए एक टीचर ने उस दिन मेरी स्पीच को अपने फोन में कैद कर लिया। दो मिनट 35 सेकेंड के इस वीडियो को सबसे पहले आय़ुष की मां ने एक हफ्ते पहले फेसबुक पर डाला था। इसके बाद आयुष ने भी इसे शेयर किया। और देखते ही देखते यह वीडियो दुनिया भर में छा गया। 

— Bhupesh Baghel (@bhupeshbaghel) September 16, 2019

सोमवार को छत्तीसगढ़ के सीएम भूपेश बघेल ने इस वीडियो को ट्वीट किया तो हजारों लोगों ने रीट्वीट और लाइक करना शुरू कर दिया। बघेल ने वीडियो ट्वीट करते हुए लिखा कि 'कोशिशें जारी हैं बुझाने की मगर, ये नवदीपक मशालें जलाते रहेंगे'। मंगलवार की शाम कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी ने आयुष के वीडियो को अपने फेसबुक वाल पर शेयर किया। प्रियंका गांधी की वाल पर एक घंटे से भी कम समय में इस वीडियो को ढाई सौ से ज्यादा शेयर, दो हजार से ज्यादा लाइक और 11 हजार से ज्यादा लोग देख चुके थे। प्रियंका गांधी ने वीडियो को शेयर करते हुए लिखा कि नई पीढ़ी की गांधी जी और स्वतंत्रता आंदोलन के प्रति ये सोच देखकर अपनी ऐतिहासिक विरासत पर गर्व होता है। बनारस के इस छात्र के विचारों ने मन खुश कर दिया। इस पीढ़ी के साथ भारत का भविष्य बहुत उज्ज्वल है।

— Imran Pratapgarhi (@ShayarImran) September 16, 2019

यश भारती से सम्मानित शायर इमराम प्रतापगढ़ी ने वीडियो को ट्वीट करते हुए लिखा है, 'वो मुतमईन है कि पत्थर पिघल नहीं सकता, मैं बेक़रार हूँ आवाज़ में असर के लिये'। साहित्य अकादमी युवा पुरस्कार से पुरस्कृत डार्क हार्स के लेखल निलोत्पल मृणाल समेत कई लोगों ने भी वीडियो को शेयर किया है। आयुष ने जिस स्पीच के कारण तेजी से सोशल मीडिया की दुनिया में छाए हैं उन पंक्तियों को जार्ज फर्नांडिस के निजी सचिव रहे बीएचयू छात्रसंघ के पूर्व अध्यक्ष चंचल ने अपने फेसबुक पर लिखा था।

चंचल ने भी आय़ुष के वीडियो को शेयर किया और बधाई देते हुए लिखा है कि इनके परिवार विशेषकर इनकी मां को बधाई। जो बच्चे को अभी से सत्य और अहिंसा के सबसे बड़े संत से मिलवा कर एक बेहतर नागरिक बना रही हैं। हमें खुशी हुई कि फेसबुक पर हमारा लिखा अकारथ नही हैं।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें