जन्मदिन से एक दिन पहले हादसे में किशोर की मौत
Varanasi News - गाजीपुर राजमार्ग पर उमरहां गांव के सामने बुधवार को सड़क पार करते समय एक कार के धक्के से बीकापुर पर्वतपुर गांव निवासी सिद्धांत सिंह (17) पुत्र स्व. शरद कुमार सिंह की मौत हो गई। सिद्धांत बाइक पर था। वह...
गाजीपुर राजमार्ग पर उमरहां गांव के सामने बुधवार को सड़क पार करते समय एक कार के धक्के से बीकापुर पर्वतपुर गांव निवासी सिद्धांत सिंह (17) पुत्र स्व. शरद कुमार सिंह की मौत हो गई। सिद्धांत बाइक पर था। वह माता-पिता की इकलौती संतान था। गुरुवार को अपने जन्म दिन के आयोजन के लिए सिद्धांत मां का एटीएम कार्ड लेकर रुपये निकालने गया था। हादसे की सूचना मिलने पर परिवार में कोहराम मच गया।
सिद्धांत के पिता का कुछ वर्ष पहले निधन हो गया था। दादा इंद्रेसन सिंह, मां रेखा सिंह ही उसकी देखभाल करते थे। उसके चाचा प्रदेश के मुख्यमंत्री की सुरक्षा व्यवस्था में तैनात हैं।
सिद्धांत एटीएम कार्ड लेकर बुधवार दोपहर पहले चौबेपुर गया था। वहां रुपये नहीं मिले तो वह बाइक से उमरहां पहुंचा। वहां से रुपये निकालने के बाद वह सर्विस रोड पार कर चौबेपुर की ओर मुड़ा ही था कि वाराणसी की ओर से जा रही एक कार की चपेट में आ गया। बाइक से गिरने के बाद उसका सिर कार के पहिये के नीचे आ गया। मौके पर ही उसकी मौत हो गई। बाइक कार में फंसकर करीब दो सौ मीटर तक चली गई। हादसे के बाद कार लेकर चालक भाग निकला। सूचना मिलने पर चौबेपुर थानाध्यक्ष संजय त्रिपाठी के अलावा दादा इन्द्रसेन सिंह के साथ दर्जनों ग्रामीण पहुंच गए। सिद्धांत हाईस्कूल पास कर आगे की पढ़ाई कर रहा था।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।