मुन्ना बजरंगी के एक दर्जन गुर्गे पुलिस के रडार पर

माफिया सरगना प्रेम प्रकाश सिंह उर्फ मुन्ना बजरंगी की बागपत जेल में हत्या के बाद पुलिस अब उसके गुर्गों की तलाश कर रही है। इनमें कई ऐसे लोग  हैं जिन्होंने बजरंगी के नाम व रसूख का प्रयोग कर कुछ...

बड़ागांव हिन्दुस्तान संवाद Mon, 16 July 2018 09:16 PM
share Share
Follow Us on

माफिया सरगना प्रेम प्रकाश सिंह उर्फ मुन्ना बजरंगी की बागपत जेल में हत्या के बाद पुलिस अब उसके गुर्गों की तलाश कर रही है। इनमें कई ऐसे लोग  हैं जिन्होंने बजरंगी के नाम व रसूख का प्रयोग कर कुछ वर्षों में करोड़ों रुपये की चल-अचल सम्पत्ति अर्जित की है। साथ ही तरह-तरह के प्रलोभन देकर युवकों का संगठित गिरोह बना लिया है। 

थाना प्रभारी महेश पांडेय ने कहा कि मुन्ना बजरंगी से जुड़े हुए क्षेत्र के दर्जन भर लोग पुलिस के रडार पर हैं। इन लोगों ने कुछ वर्षों के दौरान बजरंगी के नाम पर क्षेत्र में डर का माहौल पैदा किया। गैर कानूनी तरीके से करोड़ों का की संपत्ति बना ली है। इनमें से कई सफेदपोश भी हैं। वे लोग विवादित व कीमती जमीनों को सस्ते दामों में खरीद कर फिर उसे मुंहमांगी कीमतों पर बेचते रहे हैं। 

वहीं, बजरंगी की मौत के बाद से क्षेत्र के चर्चित लोगों की गतिविधियों में कमी आई है। इनमें ज्यादातर लोगों के मोबाइल नम्बर स्विच आफ बता रहे हैं या उन्होंने अपना नम्बर बदल दिया है। एसओ ने बताया कि बजरंगी से सफेदपोशों के कनेक्शन की जांच की जा रही है। पुलिस शीघ्र ही ऐसे लोगों से पूछताछ करेगी। 

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें