BHU के ठीक सामने गिट्टी लदे ट्रक ने रेजिडेंट मेडिकल ऑफिसर की जान ली
वाराणसी में गिट्टी लदे ट्रक ने गुरुवार की सुबह बाइक सवार रेजिडेंट मेडिकल ऑफिसर को रौंद दिया। हादसा बीएचयू अस्पताल के छोटे गेट के सामने हुआ। हादसे के बाद लोगों ने ट्रक चालक को पकड़कर पीटा और...
वाराणसी में गिट्टी लदे ट्रक ने गुरुवार की सुबह बाइक सवार रेजिडेंट मेडिकल ऑफिसर को रौंद दिया। हादसा बीएचयू अस्पताल के छोटे गेट के सामने हुआ। हादसे के बाद लोगों ने ट्रक चालक को पकड़कर पीटा और पुलिस को सौंप दिया।
मूल रुप से मिर्जापुर के तेनुआ नरायनपुर (अदलहाट) के रहने वाले 51 वर्षीय सरजू प्रसाद चितईपुर इलाके में स्थित गुरु देव अस्पताल में आरएमओ पद पर कार्यरत थे। बाइक से ही रोज आते जाते थे। बुधवार की रात 9 बजे ड्यूटी पर पहुंचे। गुरुवार की सुबह साढ़े नौ बजे ड्यूटी खत्म कर बाइक से घर के लिए निकले थे। इसी दौरान लंका पर बीएचयू अस्पताल के छोटे गेट के सामने पीछे से आए गिट्टी लदे ट्रक ने उन्हें रौंद दिया।
हादसे के बाद स्थानीय लोगों ने ट्रक चालक को पकड़ कर जमकर धुनाई शुरू कर दी। संकटमोचन पुलिस चौकी प्रभारी ईश्वर दयाल दुबे ने भीड़ की चंगुल से चालक को छुड़ाया। घायल आरएमओ को बीएचयू ट्रामा सेंटर पहुंयाचा गया, जहां डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया।
उनके जेब से मिले कागजात के आधार परिजनों और अस्पताल को जानकारी दी गई। हादसे की जानकारी मिलते मौके पर अस्पताल में काम करने वाले साथी पहुंच गए। दुकानदारों और स्थानीय लोगों का आरोप है कि पुलिस पैसे लेकर नो इंट्री में गाड़ियों का संचालन शुरु कर दी गई। इसी से हादसे हो रहे हैं।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।