Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़वाराणसी942 new patients in Varanasi 1568 recover from infection

वाराणसी में 942 नए मरीज, 1568 संक्रमण से उबरे

जिले में शनिवार को कोरोना के 924 मरीज मिले जबकि 1568 मरीज स्वस्थ घोषित हुए। चार मरीजों की मौत हो...

Newswrap हिन्दुस्तान, वाराणसीSun, 9 May 2021 03:05 AM
share Share

वाराणसी। कार्यालय संवाददाता

जिले में शनिवार को कोरोना के 924 मरीज मिले जबकि 1568 मरीज स्वस्थ घोषित हुए। चार मरीजों की मौत हो गई। नए संक्रमित मरीजों में ग्रामीण क्षेत्रों के अधिक हैं। होम आइसोलेशन के 1447 मरीज संक्रमण से उबरे जबकि अलग-अलग अस्पतालों में 121 मरीजों ने कोरोना को मात दी है। जिले में एक्टिव मरीजों की संख्या 11647 हो गई है।

शनिवार को एपेक्स में भर्ती करसड़ा के 70 वर्षीय और महादेव नगर, पहड़िया के 63 वर्षीय मरीज ने दम तोड़ दिया। बीएचयू में चितईपुर लंका के 43 वर्षीय और ईएसआईसी अस्पताल में सिंधोरा की 65 वर्षीय महिला की सांसें थम गईं।

यहां मिले संक्रमित

शनिवार को चोलापुर, चौबेपुर, आराजी लाइन, पिंडरा, चिरईगांव, हरहुआ, रामनगर और रोहनिया क्षेत्र में दो सौ से अधिक पॉजिटिव पाए गए हैं। इनके अलावा सेंट्रल जेल के सात कैदी, पत्रकारपुरम में पांच, राजघाट में 11, सिकरौल में चार, सदर बाजार में छह, मंडुवाडीह में 26, फुलवरिया में पांच, लंका में छह, भेलूपुर में आठ लोग, शिवपुर में नौ, माधोपुर में छह, लक्सा में सात , अशफाक नगर में 11, आनंदमयी अस्पताल में 15, सामने घाट में पांच, बीएलडब्लयू में 21 मरीज मिले हैं।

बिना टीका लगे ही मिल गया प्रमाणपत्र

वाराणसी। बनारस में अब बिना टीका लगवाए ही प्रमाणपत्र मिल रहा है। सोशल मीडिया पर विशाल मुखर्जी ने एक वीडियो के जरिए स्वास्थ्य विभाग की कार्यप्रणाली पर सवाल उठाया है। विशाल ने अपने पोस्ट में बताया कि शुक्रवार को शिवपुर प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पर वह अपने छोटे भाई के साथ टीका लगवाने पहुंचा तो बताया कि वैक्सीन की कमी है। टीका नहीं लगेगा। इसके बाद मैं घर आ गया। घर आने के बाद मुझे मैसेज आया कि आपका टीकाकरण हो गया। सर्टिफिकेट भी दे दिया गया। प्रमाणपत्र पर डॉक्टर का नाम भी दर्ज है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें