जिला पंचायत सदस्य के 554, प्रधान के लिए 4338 प्रत्याशी मैदान में
पंचायत चुनाव में जिला पंचायत सदस्य के लिए 554 प्रत्याशी मैदान में होंगे। ग्राम प्रधान के लिए 4338 उम्मीदवार चुनाव मैदान में हैं। तो क्षेत्र पंचायत...
वाराणसी। कार्यालय संवाददाता
पंचायत चुनाव में जिला पंचायत सदस्य के लिए 554 प्रत्याशी मैदान में होंगे। ग्राम प्रधान के लिए 4338 उम्मीदवार चुनाव मैदान में हैं। तो क्षेत्र पंचायत सदस्य के लिए 4530 प्रत्याशी ताल ठोकेंगे। रविवार को नाम वापसी के बाद चुनाव में उम्मीदवारी की स्थिति स्पष्ट हो गई।
हरहुआ में प्रधान पद पर 82 उम्मीदवारों ने नाम वापस लिया। तो बीडीसी पद पर 41 नाम वापस हुए। चिरईगांव में प्रधान पद पर 132 तो बीडीसी में 81 उम्मीदवारों ने नाम वापस ले लिए। अराजीलाईन में प्रधान पद के लिए 132 और बीडीसी के लिए 30 प्रत्याशियों ने नाम वापस लिए। सेवापुरी में प्रधान पद के लिए 162 और बीडीसी के लिए 35 नाम वापस हो गये। बड़ागांव में प्रधान के लिए 124 और क्षेत्र पंचायत सदस्य के लिए 50 प्रत्याशियों ने नाम वापस लिए हैं। पिंडरा में प्रधानी के लिए 148, बीडीसी के लिए 36 नाम वापसी हुई है। चोलापुर में प्रधान के लिए 188 और बीडीसी में 49, काशी विद्यापीठ में 68 और बीडीसी के लिए 24 नाम वापस हुए हैं।
नाम वापसी के दिन भी गांवों में भारी गहमागहमी रही। लोग प्रत्याशी एक-दूसरे पर नाम वापस लेने का दबाव बनाते रहे। गांव के मानिंद भी इसमें पीछे नहीं रहे। वे भी प्रत्याशियों को समझाते-बुझाते रहे। इसके लिए रिश्तेदारों का भी सहारा लिया गया तो यह प्रलोभन भी दिया गया कि इस बार वे नाम वापस ले लें अगली बार उन्हें पूरा समर्थन दिया जाएगा। वहीं मतदान का दिन जैसे-जैसे करीब आ रहा है गांवों में देर रात तक चर्चाओं का दौर चल रहा है। दावतें भी दी जा रही हैं तो चुनावी समीकरण में पुरनिए भी अपने तजुर्बे का इस्तेमाल करने से पीछे नहीं हट रहे हैं। यही कारण है कि ग्रामीण इलाकों में पंचायत चुनाव किसी एमपी-एमएलए से कम नहीं नजर आ रहा है।
ब्लॉक प्रधान बीडीसी
हरहुआ 393 449
चिरईगांव 510 52 8
अराजीलाईन 715 825
सेवापुरी 540 559
पिंडरा 679 536
चोलापुर 553 501
बड़ागांव 528 609
काशी विद्यापीठ 420 523
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।