54 बीएलओ मिले गायब, दर्ज होगा मुकदमा
मतदाता सूची के पुनरीक्षण के दौरान रविवार को बूथों पर मौजूद न रहने पर 54 बीएलओ के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराने का आदेश दिया गया। रविवार को जिलाधिकारी योगेश्वर राम मिश्र ने मतदान केंद्रों का औचक निरीक्षण...
मतदाता सूची के पुनरीक्षण के दौरान रविवार को बूथों पर मौजूद न रहने पर 54 बीएलओ के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराने का आदेश दिया गया। रविवार को जिलाधिकारी योगेश्वर राम मिश्र ने मतदान केंद्रों का औचक निरीक्षण किया और अनुपस्थित मिले बीएलओ के खिलाफ ये आदेश जारी किया। 31 जनवरी तक हर रविवार को सुबह 10 बजे से शाम चार बजे तक बूथों पर बीएलओ को उपस्थित रहना है।
जिला निर्वाचन कार्यालय के आंकड़ों के अनुसार कैंट विधानसभा क्षेत्र में 38 बीएलओ अनुपस्थित मिले। पिंडरा में दो, शिवपुर में तीन, रोहनिया में पांच, शहर उत्तरी में तीन व सेवापुरी में तीन बीएलओ गायब मिले। लेकिन इससे ज्यादा चिंतनीय स्थिति यह रही कि ज्यादातर मतदान केंद्रों पर बीएलओ तो मौजूद रहे लेकिन मतदाताओं की संख्या बहुत कम रही। इससे बीएलओ मतदाताओं के आने का इंतजार करते रहे। रविवार को 2828 बूथों पर सिर्फ 3306 युवाओं ने नये मतदाताओं के लिये आवेदन किया। इनमें 1871 पुरुष और 1435 महिला मतदाता थे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।