वाराणसी मंडी परिषद के डीडी का 50 फीसदी वेतन रोका गया
Varanasi News - काम में लापरवाही पर वाराणसी के मंडी परिषद के उपनिदेशक (डीडी) निर्माण का 50 फीसदी वेतन रोक दिया गया है। मुख्यालय स्तर पर हुई समीक्षा में पाया गया कि सड़क को गड्ढा मुक्त और मरम्मत सम्बन्धी कार्यों को...
काम में लापरवाही पर वाराणसी के मंडी परिषद के उपनिदेशक (डीडी) निर्माण का 50 फीसदी वेतन रोक दिया गया है। मुख्यालय स्तर पर हुई समीक्षा में पाया गया कि सड़क को गड्ढा मुक्त और मरम्मत सम्बन्धी कार्यों को पूरा नहीं कराया गया। जबकि इस बारे में मुख्यालय से वीडियो कांफ्रेसिंग के माध्यम से निर्देश दिए जा रहे थे। मुख्य अभियंता जेपी सिंह की ओर से जारी आदेश में कहा गया है कि उनके निर्माण खंड की प्रगति 80 फीसदी से कम है। प्रगति संतोषजनक न होने से शासन स्तर पर आयोजित समीक्षा बैठक में विभाग की छवि धूमिल हुई है। उनको निर्देश दिया गया है कि सम्बन्धित कार्यों को निर्धारित गुणवत्ता और विशिष्टियों के अनुरूपर शत-प्रतिशत पूर्ण कराते हुए संबधित संयुक्त निदेशक (निर्माण ) कार्यों का सत्यापन/संस्तुति का प्रमाण प्रस्तुत करें। प्रगति और मुख्य अभियंता की संस्तुति के बाद ही शेष वेतन जारी किया जाएगा। ऐसा ही आदेश उपनिदेशक निर्माण (बस्ती) के लिए भी जारी किया गया है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।