Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़वाराणसी42nd Annual Conference of Indian Society for Medical Statistics at BHU Over 200 Participants to Discuss Key Medical Statistics

चिकित्सा सांख्यिकी पर देशभर के विशेषज्ञ 21 से करेंगे मंथन

बीएचयू के सांख्यिकी विभाग में इंडियन सोसाइटी फॉर मेडिकल स्टैटिस्टिक्स का 42वां वार्षिक सम्मेलन 21 से 23 नवंबर तक आयोजित होगा। इसमें 200 से अधिक प्रतिभागी कैंसर, कोविड, हृदय रोग आदि विषयों पर चर्चा...

Newswrap हिन्दुस्तान, वाराणसीMon, 18 Nov 2024 11:50 PM
share Share

वाराणसी, वरिष्ठ संवाददाता। बीएचयू के सांख्यिकी विभाग में इंडियन सोसाइटी फॉर मेडिकल स्टैटिस्टिक्स का 42वां वार्षिक सम्मेलन 21 से 23 नवंबर तक होगा। इसमें देश-विदेश के 200 से ज्यादा प्रतिभागी और विद्वान कैंसर, कोविड, हृदय रोग सहित अनुवांशिकी के आंकड़ों पर चर्चा का चिकित्सकीय निष्कर्ष निकालेंगे। सोमवार को जनसंपर्क कार्यालय में प्रेसवार्ता के दौरान सांख्यिकी विभागाध्यक्ष प्रो. बृजेश प्रताप सिंह, प्रो. ज्ञान प्रकाश सिंह और प्रो. पीयूषकांत सिंह ने कार्यक्रम की जानकारी दी। बताया कि तीन दिन चलने वाले आयोजन के पहले दिन कार्यशाला भी होगी। सम्मेलन के मुख्य अतिथि आईएसएमएस के निदेशक प्रो. एसएन द्विवेदी होंगे। वह चिकित्सा विज्ञान में एआई के इस्तेमाल पर व्याख्यान देंगे। विशिष्ट वक्ताओं में प्रो. फैज दानी, प्रो. संजय राय आदि होंगे। तीन दिनों में नौ तकनीकी सत्र चलेंगे। हर सत्र में छह शोधपत्र प्रस्तुत किए जाएंगे। इस दौरान चिकित्सा सांख्यिकी में विषयों की एक विस्तृत शृंखला पर पोस्टर प्रस्तुतियां भी होंगी। इस वर्ष के सम्मेलन का विषय ‘चिकित्सा विज्ञान में सांख्यिकीय प्रथाओं में हालिया प्रगति और रुझान है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें