Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़वाराणसी41 Lakh Rupees Heist Investigation Transferred to Cantt Inspector in Varanasi

आदेश की प्रति मिली, अब कैंट इंस्पेक्टर करेंगे जांच

वाराणसी में रुद्रा हाइट्स अपार्टमेंट से 41 लाख रुपये की लूट के मामले की जांच अब कैंट इंस्पेक्टर राजकुमार के हाथ में है। सीपी के आदेश पर यह मामला सारनाथ पुलिस से ट्रांसफर किया गया था। दो आरोपी, पूर्व...

Newswrap हिन्दुस्तान, वाराणसीFri, 22 Nov 2024 08:47 PM
share Share

वाराणसी, वरिष्ठ संवाददाता। पहड़िया के रुद्रा हाइट्स अपार्टमेंट में जुए की फड़ से 41 लाख रुपये लूटने के मामले की विवेचना से संबंधित आदेश शुक्रवार को इंस्पेक्टर कैंट राजकुमार को मिला। सीपी के आदेश पर सारनाथ पुलिस से विवेचना कैंट इंस्पेक्टर को ट्रांसफर की गई थी। लिखित आदेश न मिलने से अबतक मामला अटका हुआ था। इंस्पेक्टर राजकुमार ने बताया कि आदेश की प्रति मिलने के बाद अब जांच में जुटेंगे।

बता दें कि 7 नवंबर की रात अपार्टमेंट में चल रहे हाईप्रोफाइल जुए की फड़ से तत्कालीन सारनाथ थाना प्रभारी निरीक्षक परमहंस गुप्ता, चौबेपुर निवासी धर्मेंद्र चौबे 41 लाख रुपये लूटकर भाग निकले थे। दो दिन बाद प्रकरण सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद पुलिस आयुक्त ने इंस्पेक्टर को निलंबित किया था। जबकि प्रकरण में 14 अगस्त को सारनाथ थाने में लूट का मुकदमा दर्ज किया गया था। प्रकरण में इंस्पेक्टर रैंक का पुलिसकर्मी आरोपी है, लिहाजा पुलिस आयुक्त ने 16 नवंबर को विवेचक कैंट इंस्पेक्टर को बनाने का आदेश दिया था। आदेश की प्रति शुक्रवार को कैंट इंस्पेक्टर को मिली। उधर, निलंबित इंस्पेक्टर कानपुर निवासी परमहंस गुप्ता और धर्मेंद्र चौबे का अब तक पता नहीं चल सका है। दोनों तक पुलिस नहीं पहुंच सकी है। चर्चा है कि दोनों कोर्ट से अग्रिम जमानत के फिराक में हैं।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें