टीकाकरण के लिए स्लॉट आवंटन में 'खेल'

कोरोना से जंग में 18 से 44 वर्ष के बीच वालों के टीकाकरण के स्लॉट आवंटन में रविवार को एक नया 'खेल' सामने आया। तय समय रात आठ बजे से पहले स्लॉट आवंटन...

Newswrap हिन्दुस्तान, वाराणसीMon, 17 May 2021 03:12 AM
share Share

वाराणसी। वरिष्ठ संवाददाता

कोरोना से जंग में 18 से 44 वर्ष के बीच वालों के टीकाकरण के स्लॉट आवंटन में रविवार को एक नया 'खेल' सामने आया। तय समय रात आठ बजे से पहले स्लॉट आवंटन के लिए वेबसाइट खोल दी गयी और दोपहर 12 बजे से पहले अगले हफ्तेभर के लिए बुक हो गया। जबकि जिलाधिकारी और सीएमओ की ओर से प्रतिदिन रात आठ बजे स्लॉट आवंटन को कहा था। पिछले तीन दिन से इंतजार कर रहे हजारों युवा ठगे रह गये। अगले सात दिन के लिए टीकाकरण से लाभार्थी वंचित हो गये। वहीं, प्रशासन व स्वास्थ्य विभाग की कार्यशैली पर नाराजगी भी जतायी है। पांडेयपुर, लंका और कज्जाकपुरा के लाभार्थियों ने स्लॉट बुकिंग में फर्जीवाड़ा का भी आरोप लगाया है।

वर्तमान में 18 से 44 वर्ष के बीच के लोगों को टीकाकरण को लेकर वैक्सीन की काफी डिमांड है। इनके लिए ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन और टीकाकरण केंद्र चयन के लिए स्लॉट आवंटन करना आवश्यक है। पूर्व में एक-एक दिन का स्लाट का आवंटन किया जाता रहा है। लेकिन 12 मई को तीन दिन के लिए पहली बार 15 मई तक के लिए स्लॉट बुक किया गया था। जिलाधिकारी कौशलराज शर्मा ने टीकाकरण और स्लॉट आवंटन की शिकायतों को देखते हुए बुकिंग के लिए रात आठ बजे का समय निर्धारित कर आदेश जारी कर दिया। 12 मई की रात आठ बजे तीन दिन के लिए बुकिंग भी हुई। इसके लिए बाद 45 वर्ष से ऊपर के लोगों के ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन और स्लॉट आवंटन के लिए भी रात आठ बजे बुकिंग खोली गयी थी। शनिवार को स्वास्थ्य विभाग ने आदेश जारी किया था कि रविवार को अगले छह दिन के लिए स्लॉट का आवंटन होगा। इसके लिए रात आठ बजे वेबसाइट पर बुकिंग होगी।

पहाड़िया निवासी अखिलेश पांडेय ने बताया कि जिलाधिकारी के आदेशानुसार टीकाकरण की बुकिंग के लिए रात आठ बजे की हम लोगों ने तैयारी कर रखी थी। लेकिन यूं ही रूटीन में सुबह नौ बजे वेबसाइट पर चेक किया तो स्लॉट नहीं खुला था। बुकिंग शुरू होने की जानकारी पर दोपहर 12 बजे दोबारा चेक किया तो सभी केंद्रों पर शनिवार तक के लिए स्लॉट बुक हो गए थे। यह देख वह हतप्रभ रह गये। उन्होंने सिगरा कोविड कंट्रोल सेंटर में फोन कर डीएम के आदेश का हवाला देते हुए इस बाबत जानकारी चाही, लेकिन उन्हें निराशा मिली। अखिलेश ने हिंदुस्तान कार्यालय में फोनकर व्यवस्था पर नाराजगी जताते हुए पूरी प्रक्रिया में धांधली का आरोप भी लगाया। अखिलेश के तरह काफी संख्या में युवा और अन्य लाभार्थी भी आदेश को मानते हुए खुद को ठगा महसूस किये।

--

छह दिनों में लगेगी 30600 वैक्सीन डोज

छह दिनों के लिए 30 हजार 600 वैक्सीन की डोज आवंटित हुई है। प्रतिदिन 5100 लाभार्थियों को टीका लगाया जाएगा। स्वास्थ्य विभाग की मानें तो पहली बार 18 वर्ष से ऊपर वालों को इतनी संख्या में एक बार में वैक्सीन आवंटित की गयी है। शासन की मंशा है कि ज्यादा से ज्यादा लोगों को इसका लाभ पहुंचे।

--

40 मिनट में बुक हो गया स्लॉट

पोर्टल के प्रभारी अधिकारी अनुराग सिंह ठाकुर ने बताया कि टीकाकरण के नोडल अधिकारी के वीएस राय के आदेश के तहत पोर्टल को सुबह 10 बजे लांच कर दिया गया था। लांचिंग के बाद 40 मिनट के अंदर ही 30 हजार से अधिक लाभार्थियों ने बुकिंग कर ली। बताया ऐसा पहली बार हुआ कि इतनी देर तक वेबसाइट पर बुकिंग हुई। अभी तक औसत में 10 मिनट के अंदर ही बुकिंग हो जाती है।

कोट:

जिला प्रतिरक्षण अधिकारी व टीकाकरण के नोडल डॉ. वीएस राय ने बुकिंग सुबह शुरू करा दी। उन्होंने इसकी सूचना पूर्व में नहीं दी। लिहाजा, लोगों को यह जानकारी उपलब्ध नहीं करायी जा सकी। जिलेस्तर पर रात आठ बजे बुकिंग खोलने का निर्देश जारी हुआ था। लेकिन शासन ने अचानक सुबह खोलने का निर्देश दिया।

- डॉ. वीबी सिंह, सीएमओ

00

शासन की ओर से शनिवार की रात वीडियो कान्फ्रेंसिंग में पोर्टल सुबह खोलने का आदेश जारी किया गया था। इसी के तहत स्लाट की बुकिंग सुबह करायी गयी।

- डॉ. वीएस राय, जिला प्रतिरक्षण अधिकारी व नोडल अधिकारी (टीकाकरण)

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें