UP Board Result 2018: मूल्यांकन केंद्रों पर जंची 33 हजार कापियां

यूपी बोर्ड परीक्षा के उत्तरपुस्तिकाओं के मूल्यांकन ने दूसरे दिन रविवार को गति पकड़ ली। सभी मूल्यांकन केंद्रों पर परीक्षकों की संख्या में इजाफा हुआ और करीब 33 हजार कापियां जांची गईं। हालांकि, कुछ...

वाराणसी वरिष्ठ संवाददाता Mon, 19 March 2018 04:13 PM
share Share

यूपी बोर्ड परीक्षा के उत्तरपुस्तिकाओं के मूल्यांकन ने दूसरे दिन रविवार को गति पकड़ ली। सभी मूल्यांकन केंद्रों पर परीक्षकों की संख्या में इजाफा हुआ और करीब 33 हजार कापियां जांची गईं। हालांकि, कुछ केंद्रों पर वित्तविहीन विद्यालयों के शिक्षकों ने बाधा पहुंचाने की कोशिश की। जिला विद्यालय निरीक्षक ने अनुपस्थित परीक्षकों की सूची सभी मूल्यांकन केंद्रों से मांगी है। 

राजकीय क्वींस कॉलेज में आठ हजार, पीएन सिंह इंटर कॉलेज (रामनगर) में सात, एंग्लो बंगाली इंटर कॉलेज में छह, महाबोधि इंटर कॉलेज में पांच और जेपी मेहता इंटर कालेज में करीब छह हजार कापियों का मूल्यांकन हुआ। 

जिला विद्यालय निरीक्षक डॉ.ओपी राय ने सभी मूल्यांकन केंद्रों का निरीक्षण किया। उन्होंने मूल्यांकन प्रभारियों से कहा कि जो परीक्षक अनुपस्थित हैं, उनकी सूची भेजी जाए। ऐसे परीक्षकों के बारे में जानकारी बोर्ड की वेबसाइट पर अपलोड की जाए। अनुपस्थित रहने की दशा में उनके वेतन का भुगतान रोक दिया जाएगा। 

वित्तविहीन शिक्षकों ने किया विरोध
मूल्यांकन बहिष्कार के क्रम में वित्तविहीन विद्यालयों के शिक्षकों ने दूसरे दिन भी कापियां नहीं जांचीं। उन्होंने सभी मूल्यांकन केंद्रों पर धरना दिया। परीक्षकों को रोकने की कोशिश की। जेपी मेहता इंटर कालेज स्थित केंद्र के अंदर कुछ वित्तविहीन विद्यालयों के शिक्षक पहुंच गए। इसकी शिकायत जिला विद्यालय निरीक्षक से निरीक्षण के समय वहां के शिक्षकों ने की। जिला विद्यालय निरीक्षक ने इस पर नाराजगी जताई है। उन्होंने कहा है कि मूल्यांकन केंद्र के अंदर किसी प्रकार के विरोध प्रदर्शन की इजाजत नहीं है। ऐसे शिक्षकों के खिलाफ अनुशासनात्मक कार्रवाई की जा सकती है। दूसरी ओर वित्तविहीन विद्यालयों के शिक्षकों ने दावा किया है कि मूल्यांकन बहिष्कार पूरी तरह सफल है। 

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें