Hindi NewsUttar-pradesh NewsVaranasi News33 58 lakh gold found from a traveler who came from Sharjah

शारजाह से आए यात्री से मिला 33.58 लाख का सोना

Varanasi News - शुक्रवार को शारजाह से एयर इंडिया के विमान से आए एक यात्री के पास से 699.900 ग्राम सोना मिला। इसकी कीमत 33 लाख 58 हजार 80 रुपये आंकी गई...

Newswrap हिन्दुस्तान, वाराणसीSun, 11 April 2021 03:04 AM
share Share
Follow Us on

बाबतपुर। हिन्दुस्तान संवाद

बाबतपुर एयरपोर्ट पर पांच दिनों के अंदर दोबारा लाखों रुपये मूल्य का सोना बरामद किया गया है। शुक्रवार को शारजाह से एयर इंडिया के विमान से आए एक यात्री के पास से 699.900 ग्राम सोना मिला। इसकी कीमत 33 लाख 58 हजार 80 रुपये आंकी गई है। बिजली उपकरणों के पार्ट के रूप में सोना लेकर पहुंचे बिहार के बक्सर निवासी जितेन्द्र पासवान को कस्टम विभाग की टीम ने गिरफ्तार कर लिया है। बीते छह अप्रैल को शारजाह से ही आए बिहार के चंपारण निवासी यात्री से 32.89 लाख रुपये का सोना बरामद किया गया था।

एयरपोर्ट पर उतरने के बाद कस्टम विभाग के अधिकारियों ने एक्सरे मशीन पर जितेन्द्र के बिजली उपकरणों की जांच की। एक्जास्ट फैन के मोटर की बाइडिंग के अंदर सोने की पतली परत ढाली गई थी। इसका वजन 466.500 ग्राम था। इसकी कीमत 22 लाख 39 हजार 200 रुपये जबकि काफी ग्राइंडर की बाइंडिंग से 233.100 ग्राम सोना मिला जिसकी कीमत 11 लाख 18 हजार 880 रुपये आंकी गई है। सीमा शुल्क के कमिश्नर प्रदीप कुमार और सहायक आयुक्त प्रदीप कुमार सिंह ने बताया कि सोना जब्त करने के साथ यात्री को जेल भेज दिया गया है। जितेंद्र 30 महीने के बाद घर लौट रहा था।

वजन के जरिये पकड़ाया

कस्टम अधिकारियों ने बताया कि जितेन्द्र के पास जिस ब्रांड का काफी ग्राइंडर और एक्जास्ट फैन था, उसी ब्रांड के उपकरणों को गूगल पर देखा गया। वजन के साथ तुलना में दोनों में अंतर मिला तो संदेह बढ़ा। फिर जांच में खुलासा हो गया।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें