वाराणसी एयरपोर्ट पर मिले 31 पॉजिटिव, गांवों में बढ़ा संक्रमण
जिले में गुरुवार को 876 नए संक्रमित मरीज मिले जबकि 4727 मरीज स्वस्थ घोषित हुए। नौ मरीजों की अलग-अलग अस्पतालों में मौत हो गई। राहत की बात यह है कि...
वाराणसी। कार्यालय संवादददता
जिले में गुरुवार को 876 नए संक्रमित मरीज मिले जबकि 4727 मरीज स्वस्थ घोषित हुए। नौ मरीजों की अलग-अलग अस्पतालों में मौत हो गई। राहत की बात यह है कि कोरोना संक्रमण की दर लंबे समय बाद दहाई से नीचे आई है। गुरुवार को यह 8.21 प्रतिशत थी। वहीं ग्रामीण क्षेत्रों में संक्रमण का दायरा बढ़ने से प्रशासन के माथे पर बल भी दिख रहा है। आराजी लाइन, काशी विद्यापीठ और चोलापुर ब्लॉक में 15-15 मरीज मिले हैं। बाबतपुर एयरपोर्ट पर 31 पॉजिटिव चिह्नित किए गए हैं। जिले में सक्रिय केस 13306 तक पहुंच गया है।
इनकी हुई मौत
बीएचयू में तीन, ईएसआईसी में चार मरीजों ने दम तोड़ दिया जबकि दो की मौत दूसरे अस्पताल में हुई। इनमें करौंदी के 70 वर्षीय, चोलापुर की 70 वर्षीय महिला, कपसेठी के 65 वर्षीय, सोनारपुरा की 41 वर्षीय महिला, तेलियाबाग के 52 वर्षीय, सारनाथ के 43 वर्षीय, प्रेम चंद्र नगर कॉलोनी की 40 वर्षीय और हीरापुर की 80 वर्षीय महिला शामिल हैं।
बीएचयू और बरेका में वायरस बेलगाम
गुरुवार को बीएचयू में 28, बरेका परिसर में 22, मंडलीय अस्पताल में सात, दुर्गाकुंड में आठ, भेलूपुर में 11, चौबेपुर में पांच, सिगरा में पांच, जलीलपुरा व लहरतारा में पांच-पांच, शिवुपर व लंका में नौ-नौ लोग, पांडेयपुर में छह, हरहुआ में सात, सुंदरपुर में छह, लहरतारा कैंसर अस्पताल में नौ संक्रमित मिले हैं।
7138 लाभार्थियों को लगा टीका
वाराणसी। जिले में गुरुवार को 17 केन्द्रों पर 18 वर्ष से 44 वर्ष के 2499 लाभार्थियों का टीकाकरण हुआ। जिला प्रतिरक्षण अधिकारी डॉ वीएस राय ने बताया कि 7138 लाभार्थियों को वैक्सीन की पहली और दूसरी डोज लगाई गई।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।