Hindi NewsUttar-pradesh NewsVaranasi News28 crore will be spent on security equipment of Vishwanath Dham

विश्वनाथ धाम की सुरक्षा उपकरणों पर खर्च होंगे 28 करोड़

Varanasi News - काशी विश्वनाथ धाम (कॉरिडोर) की सुरक्षा का प्रस्ताव मंदिर प्रशासन ने तैयार कराया है। सुरक्षा सहित अन्य उपकरणों पर करीब 28 करोड़ रुपये खर्च होंगे।...

Newswrap हिन्दुस्तान, वाराणसीThu, 8 April 2021 03:13 AM
share Share
Follow Us on

वाराणसी। वरिष्ठ संवाददाता

काशी विश्वनाथ धाम (कॉरिडोर) की सुरक्षा का प्रस्ताव मंदिर प्रशासन ने तैयार कराया है। सुरक्षा सहित अन्य उपकरणों पर करीब 28 करोड़ रुपये खर्च होंगे। त्रिस्तरीय हाईटेक सुरक्षा 80 फीसदी सिस्टम से स्वचालित होगी। इसमें बॉडी स्कैनर, ऑटोमेटिक गेट, ऑटोमेटिक गोलार्ड के साथ ही थर्मल इमेजिंग कैमरे और कई प्रकार सेंसर भी लगाए जाएंगे। अधिकारियों की मानें तो कॉरिडोर के ऊपर 200 मीटर हवा में कोई भी मेटल गुजरने पर इसकी सूचना तत्काल कंट्रोल रूम को मिल जाएगी।

बाबा विश्वनाथ मंदिर से लालिता घाट व मणिकर्णिका घाट के बीच 50 हजार वर्ग मीटर में निर्माणाधीन कॉरिडोर का काम 50 फीसदी से ज्यादा पूरा हो चुका है। परिसर के अंदर निर्माणाधीन कई भवनों की डिजाइन, प्रवेश व निकासी की व्यवस्था और श्रद्धालुओं के पहुंचने तक के प्रबंध पर लगभग निर्णय हो चुके हैं। अब बाबा के भक्तों की सुरक्षा के बंदोबस्त भी शुरू हो गए हैं।

मंदिर चौक में प्रवेश के लिए पांच द्वार होंगे। इसके अलावा घाट की ओर से आने वाले भक्तों के लिए एक बड़ा प्रवेश द्वार मंदिर परिसर में खुलेगा। वहीं, गोदौलिया गेट पर भी भक्तों के प्रवेश व निकासी के प्रबंध होंगे। कॉरिडोर में एक-एक बिंदु पर हाइटेक मशीनों व कैमरों से सुरक्षा के कड़े प्रबंध होंगे। इसकी मॉनीटिरिंग व संचालन हाईटेक कंट्रोल सेंटर से होगा। जिसका निर्माण होना अभी बाकी है।

एस्केलेटर और गोल्फ कार्ट की भी होगी सुविधा

मंदिर के अधिकारियों के मुताबिक मंदिर कॉरिडोर में एस्केलेटर और गोल्फ कार्ट भी सुविधा होगी। आशक्त व वृद्ध दर्शनार्थियों के लिए यह व्यवस्था नि:शुल्क होगी। इसके लिए मंदिर प्रशासन की ओर से कर्मचारी तैनात किए जाएंगे। सीढ़ियों के विकल्प में जगह-जगह रैम्प भी होंगे।

कोट...

कॉरिडोर के अंदर जितने भी सुरक्षा उपकरण व अन्य फर्नीचर के सामान लगेंगे, वह विश्वस्तरीय व हाईटेक होंगे। जो यहां अब तक नहीं उपलब्ध थे। हर श्रद्धालु को सुरक्षित दर्शन-पूजन कराना हमारी प्राथमिकता है।

- दीपक अग्रवाल, मंडलायुक्त

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें