तीन साल के बच्चे सहित 27 नए संक्रमित

जिले में मंगलवार को तीन साल के बच्चे समेत 27 नए कोरोना संक्रमित गए। बीएचयू लैब से जारी 4667 सैंपल की रिपोर्ट में नौ संक्रमित स्वस्थ घोषित...

Newswrap हिन्दुस्तान, वाराणसीWed, 24 March 2021 03:13 AM
share Share

तीन साल के बच्चे सहित 27 नए संक्रमित

वाराणसी। कार्यालय संवाददाता

जिले में मंगलवार को तीन साल के बच्चे समेत 27 नए कोरोना संक्रमित गए। बीएचयू लैब से जारी 4667 सैंपल की रिपोर्ट में नौ संक्रमित स्वस्थ घोषित हुए। संक्रमितों में लंका के दो लोग, सुसवाही बीएचयू, बालाजी कॉलोनी, सिगरा, बीएलडब्लयू के दो लोग, पहड़िया गेट, बीएचयू, जानकी धाम कॉलोनी, लोहता, नारायण नगर, महादेव नगर, विश्वनाथ गली, भाभा हॉस्टल बीएचयू और 11 अन्य क्षेत्र के निवासी हैं। रिपोर्ट आने पर स्वास्थ्य विभाग की टीम ने पॉजिटिव लोगों से संपर्क किया। सभी ने होम आइसोलेशन का विकल्प चुना है।

चार दिन के लिए बंद हुआ भौतिकी विभाग

बीएचयू के भौतिकी विभाग में एक कर्मचारी संक्रमित हो गया है। कर्मचारी के संक्रमित होने के बाद विभाग को चार दिन के लिए बंद कर दिया गया है। विभाग में सेनेटाइजेशन किया गया है।

सेंट्रल और जिला जेल में भी शुरू हुआ टीकाकरण

वाराणसी। कार्यालय संवाददाता

स्वास्थ्य विभाग ने मंगलवार से सेंट्रल और जिला जेल में टीकाकरण शुरू कर दिया है। यहां पर 45 से 60 उम्र के गंभीर मरीज और 60 साल से अधिक उम्र के कैदियों को टीका लगा है। पहले दिन सेंट्रल जेल में 200 के लक्ष्य में 120 कैदियों को टीका लगा है। जिला जेल में 160 बंदियों को टीका लगा है। जिले के 28 शासकीय और निजी केंद्रों पर 3735 (70 फीसदी) लोगों का टीकाकरण किया गया। जिसमें 3384 लाभार्थियों को प्रथम डोज़ तथा 351 लाभार्थियों को दूसरी डोज़ लगायी गयी। इसमें से 60 वर्ष से ऊपर 2312 लाभार्थियों एवं 45 से 59 वर्ष तक के गंभीर रोगों से ग्रसित 560 लाभार्थियों को टीका लगाया गया।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें