Hindi NewsUttar-pradesh NewsVaranasi News25 000 Reward Animal Smuggler Vinay Yadav Arrested in Varanasi After Police Encounter

मुठभेड़ में इनामी पशु तस्कर को दबोचा

Varanasi News - वाराणसी में लंका पुलिस ने 25 हजार के इनामी पशु तस्कर विनय यादव को गिरफ्तार किया। वह 2022 के गोवंश अधिनियम के मामले में फरार था। पुलिस ने चेकिंग के दौरान उसे रोका, लेकिन वह भागने लगा और मुठभेड़ में...

Newswrap हिन्दुस्तान, वाराणसीSat, 18 Jan 2025 10:57 PM
share Share
Follow Us on

वाराणसी, वरिष्ठ संवाददाता। लौटूबीर अंडरपास के निकट शनिवार देर शाम लंका पुलिस ने मुठभेड़ में 25 हजार के इनामी पशु तस्कर विनय यादव को गिरफ्तार किया। वह लंका थाने में साल 2022 के गोवंश अधिनियम में दर्ज केस में फरार चल रहा था।

लंका पुलिस ऑपरेशन चक्रव्यूह के तहत लौटूबीर पुलिया के पास चेकिंग कर रही थी। तभी बाइक से एक युवक आता दिखा। रोकने पर तेजी से भागा और गिर गया। पुलिस के पहुंचने पर फायरिंग की। जवाबी कार्रवाई में उसके दाएं पैर में गोली लगी। उसकी पहचान गाजीपुर के करीमुद्दीनपुर थाना क्षेत्र के मिश्रपुरा निवासी विनय यादव के रूप में हुई। लंका इंस्पेक्टर शिवाकांत मिश्र ने बताया कि उसके विरुद्ध जौनपुर, सुल्तानपुर, गाजीपुर और वाराणसी के विभिन्न थानों पर एक दर्जन मुकदमे दर्ज हैं। सूचना पर एडीसीपी काशी जोन सरवणन टी. पहुंचे। घायल को बीएचयू ट्रामा सेंटर में भर्ती कराया गया।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें