सांस्कृतिक केंद्र के लिए 238 एकड़ जमीन अधिग्रहित

पिंडरा में सांस्कृतिक केंद्र के निर्माण की तैयारी शुरू कर दी गयी है। पर्यटन विभाग ने 250 में से 238 एकड़ जमीन खरीद ली...

Newswrap हिन्दुस्तान, वाराणसीWed, 24 Feb 2021 03:30 AM
share Share

वाराणसी। वरिष्ठ संवाददाता

पिछले बजट में सांस्कृतिक केंद्र की स्थापना के लिए सरकार ने 180 करोड़, बीएचयू में वैदिक विज्ञान केंद्र के लिए 18 करोड़ और काशी विश्वनाथ सुंदरीकरण व विस्तारीकरण परियोजना के लिए 200 करोड़ रुपये का प्रस्ताव दिया था। धनराशि आने के बाद पिंडरा में सांस्कृतिक केंद्र के निर्माण की तैयारी शुरू कर दी गयी है। पर्यटन विभाग ने 250 में से 238 एकड़ जमीन खरीद ली है। आगे की कार्ययोजना के लिए केंद्र सरकार के पास प्रस्ताव भेजा गया है। वहां से अनुमति का इंतजार हो रहा है।

पर्यटन विभाग के संयुक्त निदेशक अविनाश मिश्र ने बताया कि सरकार की मंशा है कि एक ही जगह विभिन्न संस्कृतियों से जुड़े आयोजनों के लिए केंद्र बनाया जाये। इसके साथ ही पार्क, शहर के विभिन्न धरोहर और पारम्परिक उत्सवों का आयोजन कराया जाने की व्यवस्था हो। सांस्कृतिक केंद्र में फिल्म सिटी निर्माण पर भी सरकार तैयार कर रही है। इसके लिए जमीन अधिग्रहित हो चुकी है। चूंकि यह सांस्कृतिक केंद्र अंतरराष्ट्रीय स्तर का बनाया जाना है। लिहाजा, इसकी कार्ययोजना पर संस्कृति विभाग से भी सुझाव मांगा गया है। कोरोना के कारण पिछला एक साल ब्रेक लगने से प्रोजेक्ट ठंडे बस्ते में चला गया है। यहां की प्रगति से उच्चाधिकारियों को अवगत कराया गया है। आगे के आदेश के अनुसार कार्रवाई की जाएगी।

वैदिक विज्ञान केंद्र के 18 करोड़ का इंतजार

पिछले बजट में बीएचयू परिसर में स्थित वैदिक विज्ञान केंद्र के लिए आवंटित 18 करोड़ रुपये की धनराशि का अबतक विभाग इंतजार कर रहा है। केंद्र के प्रभारी डॉ. उपेंद्र त्रिपाठी ने बताया कि आठ करोड़ रुपये प्रयोगशाला में उपकरण सहित विभिन्न संसाधन और 10 करोड़ रुपये कार्पस फंड की डिमांड प्रस्ताव भेजा गया था। जिसके आधार पर बजट में सरकार ने धन आवंटित किया था। हालांकि विभिन्न प्रक्रियाओं में उलझने के कारण अभी खाते में बजट की धनराशि नहीं आ सकी है।

युद्धस्तर पर भव्य आकार ले रहा कॉरिडोर

काशी विश्वनाथ कॉरिडोर के लिए मिले 200 करोड़ रुपये से निर्माण कार्य युद्धस्तर पर चल रहा है। जिसका परिणाम है कि कॉरिडोर भव्य आकार लेने लगा है। कई भवनों पर कंक्रीट का काम पूरा होने के बाद अब टाइल्स लगाने और फीनिशिंग का कार्य जारी है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें