मिर्जामुराद में दो बाइकों की टक्कर में इकलौते पुत्र की गई जान
मिर्जामुराद के कोषणा गांव में नेशनल हाईवे पर दो बाइकों की टक्कर में 22 वर्षीय युवक की मौत हो गई। मृतक अपने परिवार का इकलौता पुत्र था, जिसके पिता की पहले ही मृत्यु हो चुकी थी। घटना के बाद परिवार में...
मिर्जामुराद, संवाद। क्षेत्र के कोषणा गांव स्थित नेशनल हाईवे के सर्विस रोड पर ओवर ब्रिज के समीप दो बाइकों की टक्कर में एक 22 वर्षीय इकलौते पुत्र की मौत हो गई। एक स्कूटी सवार पुलिस घायल हो मौके से भाग निकला, सूचना पर पहुंची मिर्जामुराद पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर दोनों वाहनों को थाने पर उठवा ले गई। मनकईया (मिर्जामुराद) गांव निवासी रोहित गौड़ अपनी बाइक से वाराणसी से अपने घर की तरफ आ रहा था। एक पुलिस कर्मी बाइक से सर्विस रोड पर निकला, दोनों बाइको में जोरदार टक्कर हो गई। जिससे घटना स्थल पर ही युवक की दर्दनाक मौत हो गई। सूचना पर पहुंची मिर्जामुराद पुलिस शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दोनों बाइको को में लेकर थाने ले आई। इधर इस घटना की सूचना मिलते ही परिवार में कोहराम मच गया। मृतक अपने मां बाप का इकलौता पुत्र व अविवाहित बताया गया। पिता की मौत कुछ वर्ष पूर्व हो चुकी है। पिता के मौत के बाद परिवार की पूरी जिम्मेदारी इसी पर थी।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।