Notification Icon
Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़वाराणसी22-Year-Old Hijra Found Dead in Well Sparks Outrage in Mirzapur

मिर्जामुराद में कुएं में मिला किन्नर का शव, हत्या की आशंका

मिर्जामुराद, संवाद। क्षेत्र पिलोरी गांव स्थित एक कुएं में बुधवार सुबह एक 22

Newswrap हिन्दुस्तान, वाराणसीWed, 18 Sep 2024 08:59 AM
share Share

मिर्जामुराद, संवाद। क्षेत्र पिलोरी गांव स्थित एक कुएं में बुधवार सुबह एक 22 वर्षीय किन्नर की लाश मिलने से सनसनी फैल गई। मिर्जापुर व बनारस की पुलिस ने मौका मुआयना किया। मौके पर पहुंचे एडीसीपी गोमती जोन आकाश पटेल के निर्देश पर मिर्जामुराद थाना प्रभारी अजय राज वर्मा ने किन्नर के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा।

रोहनिया थाना क्षेत्र के खनाव गांव निवासी चंदन उर्फ चांदनी (22 वर्ष) नामक किन्नर अपने दर्जनों साथियों किन्नर के साथ नाचने गाने का काम करता था। 14 सितंबर की रात को शहनाज नामक एक साथी किन्नर एक प्रोग्राम में कार्य करने के बहाने क्षेत्र के रखौना के रिंग रोड स्थित एक ढाबे से ऑटो में बैठाकर ले गया था। 2 दिन बीत जाने के बाद जब चंदन और चांदनी का कोई पता नहीं चला तो मृतक का भाई श्याम पटेल सहित दर्जनों किन्नर मिर्जापुर जिले के कछवा बाजार थाना पहुंच गुमशुदगी का रिपोर्ट दर्ज कराई। बुधवार की सुबह क्षेत्र के पिलोरी गांव स्थित एक कुएं से ग्रामीणों की सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव बरामद किया।

इधर किन्नर साथी की हत्या की सूचना मिलते ही बुधवार की दोपहर दर्जनों की संख्या में किन्नर मिर्जामुराद बाजार में पहुंच हंगामा शुरू कर दिया। सूचना पर पहुंचे मिर्जामुराद थाना प्रभारी अजय राज वर्मा अपने हमराहियों के साथ पहुंच काफी समझाने बुझाया लेकिन किन्नर हंगामा करते हुए बाजार के व्यवसायियों व वाहनों पर पथराव कर दिया। किन्नर का उग्र रूप देख बाजार में अफरा-तफरी मच गई। यह देख मिर्जामुराद पुलिस भी हरकत में आ गई। दोनों के बीच सड़क पर ही गोरिल्ला युद्ध चलने लगा। इधर सैकड़ो की संख्या में जुटे ग्रामीण भी उग्र हो किन्नरों पर टूट पड़े। ग्रामीणों की मार पड़ते ही किन्नर वाराणसी की तरफ भाग निकले।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें