बिजली व्यवस्था सुधार पर 16 को किया जाएगा मंथन
विद्युत कर्मचारी संघर्ष समिति सेवा व राजस्व में सुधार की ओर कदम बढ़ा रहा है। इसके लिए 16 अक्तूबर को भिखारीपुर में संगोष्ठी का आयोजन किया गया है। इसमें कर्मचारी नेता अपने सुझाव...
विद्युत कर्मचारी संघर्ष समिति सेवा व राजस्व में सुधार की ओर कदम बढ़ा रहा है। इसके लिए 16 अक्तूबर को भिखारीपुर में संगोष्ठी का आयोजन किया गया है। इसमें कर्मचारी नेता अपने सुझाव देंगे।
पूर्वांचल विद्युत वितरण निगम के निजीकरण प्रस्ताव के खिलाफ आंदोलन के दौरान पावर कारपोरेशन और विद्युत कर्मचारी संघर्ष समिति के बीच तय हुआ था कि बिजली व्यवस्था में अपेक्षित सुधार किया जायेगा। इस दिशा में समिति ने काम शुरू कर दिया है। इसके लिए शहरों में सुधार संगोष्ठी का आयोजन किया जा रहा है, जिसमें समिति, अभियंता संघ के पदाधिकारी और निगम के वाणिज्य विभाग के निदेशक या अधिकारी शामिल रहेंगे।
विद्युत कर्मचारी संघर्ष समिति के चंद्रशेखर चौरसिया ने बताया कि सुधार संगोष्ठी 12 अक्तूबर को मेरठ में हुई, 13 को आगरा में आयोजित थी। अब 16 अक्तूबर को भिखारीपुर स्थित प्रबंधन निदेशक कार्यालय भवन में आयोजित होगी। उन्होंने बताया कि संगोष्ठी से निकले निष्कर्ष के मुताबिक काम करके राजस्व वसूली और उपभोक्ता सेवा को और बेहतर बनाया जाएगा। यही लक्ष्य भी है। हर माह इसकी समीक्षा शासन स्तर से की जाएगी।
--------
राजस्व वसूली और बेहतर सेवा के निर्देश
वाराणसी। ऊर्जा मंत्री श्रीकांत शर्मा ने सोमवार को पूर्वांचल विद्युत वितरण निगम के एमडी, सभी निदेशकों के साथ वीडियो कांफ्रेंसिंग की थी। वाणिज्य निदेशक ने बताया कि राजस्व वसूली शत प्रतिशत करने की दिशा में कदम उठाने के निर्देश दिये, प्रो-बिलिंग बढ़ाने, जो डिस्कनेक्शन किये गये थे, बकाया जमा करने के बाद तत्काल कनेक्शन जोड़ने का निर्देश दिया था। ट्रांसफार्मर बदलने में कोताही न बरती जाए। त्योहार आने वाले हैं, इसके पहले ही बिजली व्यवस्था में जो कमियां हैं, उसे सुधार लिया जाय। ताकि उपभोक्ताओं को कोई भी परेशानी न हो।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।