दुबई में सिक्योरिटी गार्ड और बाइक राइडर के लिए आवेदन शुरू
वाराणसी में दुबई के लिए सिक्योरिटी गार्ड और बाइक राइडर के 150 पदों की वैकेंसी आई है। करौंदी स्थित स्किल इंडिया इंटरनेशनल सेंटर में आवेदन शुरू हो गए हैं। चयनित युवाओं को ट्रेनिंग के बाद दुबई भेजा...
वाराणसी, संवाददाता। दुबई में सिक्योरिटी गार्ड और बाइक राइडर के लिए 150 पदों की वैकेंसी आई है। करौंदी स्थित स्किल इंडिया इंटरनेशनल सेंटर में इसके लिए आवेदन शुरू हो गया है। चयनित युवाओं को ट्रेनिंग के बाद दुबई भेजा जाएगा। इसके लिए पासपोर्ट होना जरूरी है। वहीं वीजा के लिए सेंटर की ओर सहयोग किया जाएगा। सिक्योरिटी गार्ड के लिए 12वीं पास होना आवश्यक है। वहीं बाइक राइडर पद के लिए 10वीं पास युवा आवेदन कर सकते हैं। बाइक राइडर के लिए आवेदन करने वाले युवाओं के पास तीन माह पुराना डीएल होना अनिवार्य है। ऑनलाइन माध्यम से युवा आवेदन कर सकते हैं। आवेदन के बाद उन्हें सेंटर पहुंच कर वेरिफिकेशन कराना होगा। यहां उनके प्रमाणपत्रों का सत्यापन किया जाएगा। चयनित युवाओं की 45 दिन की ट्रेनिंग होगी। इसमें शामिल होना अनिवार्य है। जो लोग ट्रेनिंग पूरा नहीं करते हैं। उन्हें सेलेक्ट नहीं किया जाएगा।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।