किशोर के गले पर जंगली जानवर ने मारा पंजा
मिर्जामुराद के राने गांव में 15 वर्षीय चंदन पटेल पर सोते समय जंगली जानवर ने हमला किया। गले पर गहरा खरोच आया। घटना से ग्रामीणों में दहशत फैल गई और उन्होंने रात भर पहरा दिया। चंदन को प्राथमिक उपचार के...
मिर्जामुराद, संवाद। राने गांव (मिर्जामुराद) में शुक्रवार की देर रात 15 वर्षीय चंदन पटेल पर सोते समय जंगली जानवर ने हमला कर दिया। गले पर पंजे से वार किया। जिससे गहरा खरोच लगा। घटना के बाद ग्रामीण दहशत में हैं। पूरी रात जागकर निगरानी करते रहे।
गांव के इंद्रजीत पटेल का बेटा चंदन घर के बाहर चारपाई पर सो रहा था। तभी अचानक जानवर ने झपट्टा मारा। पास सो रहे परिजन जग गए और दौड़े तो जानवर सीवान की ओर भाग निकला। शोर सुनकर आसपास के लोग लाठी - डंडा लेकर सीवान में पहुंचे। इसके बाद रात भर जागकर पहरा देते रहे। शनिवार सुबह परिजन चंदन को लेकर सीएचसी सेवापुरी पहुंचे और प्राथमिक उपचार कराया। ग्रामीण सियार या भेड़िया होने की आशंका व्यक्त करते रहे। हालांकि इस बारे में कोई पुष्ट जानकारी नहीं है कि कौन सा जानवर था।
बता दें कि इसके पहले बंशीपुर और प्रतापपुर में भी जंगली जानवर के हमले में तीन लोग जख्मी हो चुके हैं। जबकि आधा दर्जन मवेशी भी घायल हुए हैं।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।