15 किमी की दूरी 14 मिनट में, अधिकतम गति 125 की रही

वाराणसी से प्रयागराज के बीच दोहरीकरण व विद्युतीकरण परियोजना के तहत माधो सिंह-ज्ञानपुर रोड स्टेशन के बीच काम पूरा होने के बाद शनिवार को रेल संरक्षा...

Newswrap हिन्दुस्तान, वाराणसीSat, 20 Feb 2021 09:40 PM
share Share

वाराणसी। कार्यालय संवाददाता

वाराणसी से प्रयागराज के बीच दोहरीकरण व विद्युतीकरण परियोजना के तहत माधो सिंह-ज्ञानपुर रोड स्टेशन के बीच काम पूरा होने के बाद शनिवार को रेल संरक्षा आयुक्त मोहम्मद लतीफ खान ने निरीक्षण किया। इस दौरान डीआरएम वीके पंजियार समेत अन्य अधिकारी मौजूद रहे। सीआरएस निरीक्षण में सबकुछ सही मिलने के बाद शाम को स्पीड ट्रायल किया गया। माधो सिंह-ज्ञानपुर रोड स्टेशन के बीच की 15 किमी की दूरी महज 14 मिनट में पूरी की गई। इस दौरान ट्रेन की अधिकतम गति 125 किमी और औसत गति 120 किमी प्रति घंटा रही।

इसके पहले रेल संरक्षा आयुक्त अपनी स्पेशल निरीक्षण ट्रेन से ज्ञानपुर रोड स्टेशन पहुंचे। रेलवे स्टेशन पर संस्थापित नए उपकरणों का गहन निरीक्षण किया। साथ ही दोहरीकरण के मानक के अनुरूप यार्ड प्लान, इंटरलॉकिंग, वीडीयू पैनल, ब्लाक यन्त्र, स्टेशन वर्किंग रूल, स्टेशन पावर पैनल, रिले रूम, इंटीग्रेटेड पावर सप्लाई सिस्टम, इमरजेंसी कैंसिलेशन वीडर काउंटर,प्लेटफार्म, पॉइंट क्रासिंग, सिगनल, बर्थिंग ट्रैक, ओवर हेड ट्रैक्शन, सिगनल ओवर लैप, फाउलिंग मार्क, सैंड हम्प, फेसिंग एवं ट्रेलिंग पॉइंट्स, समपार फाटक आदि की संरक्षा परखी। ज्ञानपुर रोड स्टेशन के निकट नवनिर्मित पावर सब स्टेशन का भी निरीक्षण किया। पावर डिस्ट्रीब्यूशन पर पावर सप्लाई वितरण प्रणाली तथा नियंत्रण फीडर, अर्थिंग एवं समुचित आइसोलेशन की व्यवस्था की जांच की। माधोपुर स्टेशन पर फुट ओवरब्रिज जल्द बनाने का निर्देश दिया। इस मौके पर मुख्य प्रशासनिक अधिकारी निर्माण आरके यादव, सीपीएम-1 विकास चन्द्रा, चीफ इलेक्ट्रिकल डिजाइन इंजीनियर पंकज जायसवाल, चीफ इंजीनियर टीपी एंड सीएसई संदीप कुमार समेत मंडल एवं रेल विकास निगम लिमिटेड के वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित रहे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें