मर्चेंट नेवी में नौकरी के नाम पर ठगे 12 लाख

मिर्जामुराद निवासी युवक सुमित सिंह के साथ मर्चेंट नेवी में कैडेट ऑफिसर पद पर नौकरी दिलाने के नाम पर 12 लाख रुपये की ठगी कर ली गई। रुपये लेकर फर्जी...

Newswrap हिन्दुस्तान, वाराणसीSun, 21 March 2021 10:20 PM
share Share

मिर्जामुराद (वाराणसी)। हिन्दुस्तान संवाद

मिर्जामुराद निवासी युवक सुमित सिंह के साथ मर्चेंट नेवी में कैडेट ऑफिसर पद पर नौकरी दिलाने के नाम पर 12 लाख रुपये की ठगी कर ली गई। रुपये लेकर फर्जी नियुक्ति पत्र पकड़ा दिया। सुमित की तहरीर पर आजमगढ़ निवासी चार लोगों पर पुलिस ने धोखाधड़ी, जान से मारने की धमकी समेत अन्य धाराओं में मुकदमा दर्ज किया है।

सुमित ने तहरीर में बताया है कि आजमगढ़ के सिधारी के जमुआवा ठेकवा गांव निवासी गुलाब राय, त्रिवेंद्र राय, अमित राय व प्रशांत राय ने मर्चेंट नेवी में नौकरी दिलाने के नाम पर साल 2018 में 12 लाख रुपये लिये थे। तीन किस्त में रुपये लिये, फिर फर्जी नियुक्ति पत्र दिया। जब युवक नौकरी ज्वाइन करने गया तो उसे ठगी की जानकारी हुई। सुमित ने बताया कि उसने रुपये मांगे तो उसे जान से मारने की धमकी दी गई। बताया कि जब भी रुपये मांगने जाता है, सभी मारपीट पर आमादा हो जाते हैं।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें