जन्म के 11 साल बाद सुनाई देगी लक्ष्मी की आवाज
कान की नली नहीं होने से बोलने और सुनने में थी समस्या
वाराणसी, कार्यालय संवाददाता। बीएचयू के ईएनटी विभाग में सर्जरी के बाद 11 साल की बालिका अब सुन और बोल सकेगी। चंदौली के सुभाष नगर निवासी 11 वर्षीय लक्ष्मी जन्मजात बहरी थी। उसके बाहरी कान, कान की नली और बीच का भाग नहीं बना था। इससे वह सुन और बोल नहीं पाती थी।
परिजनों ने ईएनटी विभाग में प्रो. राजेश कुमार से संपर्क किया। जांच के बाद पता चला कि उस बच्ची का कान का अधिकांश भाग बना ही नहीं है। डॉक्टर ने ऑपरेशन का सलाह दिया। इसके लिए सैय्यदराजा (चंदौली) के विधायक सुशील सिंह और चंदौली के इंडियन रेड क्रॉस सोसइटी की ओर से इसके लिए पैसा दिया गया। डॉक्टरों ने ऑपरेशन करके ‘एक्टिव बोन ब्रिज कंडक्ट इंप्लांट लगाया। जो अंदर के कान एवं हड्डी से जोड़ दिया गया है। अब यह बच्ची सुन सकेगी और बोल सकेगी। सर सुंदरलाल अस्पताल के चिकित्सकों का दावा है कि पूर्वांचल में इस तरह का पहला ऑपरेशन हुआ है। सर्जरी करने वाली टीम डॉ. विश्वंभर सिंह , डॉ. शिवा एस, डॉ. रामराज, डॉ. राहुल, डॉ. सृष्टि, डॉ. शिखर, डॉ. पामे के साथ ऑडियोलॉजिस्ट सुनील कुमार डॉ. यशपाल का भी सहयोग रहा।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।