बनारस से आज 10 कुंतल के मटर, बैगन जाएगी यूएई

लॉकडाउन के बाद पहली बार बाबतपुर एयरपोर्ट से सब्जियां विदेश भेजी जाएंगी ...

Newswrap हिन्दुस्तान, वाराणसीMon, 18 Jan 2021 06:40 PM
share Share

लॉकडाउन के बाद पहली बार बाबतपुर एयरपोर्ट से सब्जियां विदेश भेजी जाएंगी

एपीडा के चेयरमैन और कमिश्नर दिखाएंगे हरी झंडी

वाराणसी। वरिष्ठ संवाददाता

कृषि उत्पादों के विदेश निर्यात की दिशा में मंगलवार को उल्लेखनीय कदम उठने जा रहा है। बाबतपुर एयरपोर्ट से 10.5 कुंतल सब्जियां सीधे संयुक्त अरब अमीरात (शारजाह) भेजी जाएंगी। इनमें हरी मटर और रामनगरी बैंगन आदि शामिल हैं। सुबह 10 बजे रवानगी के समय एपीडा के चेयरमैन डॉ. एम अंगमुत्थु व कमिश्नर दीपक अग्रवाल एयरपोर्ट पर मौजूद रहेंगे।

बनारस को कृषि उत्पादों के निर्यात का हब बनाने के क्रम में पहले भी वाराणसी, गाजीपुर और जौनपुर की सब्जियां देश से बाहर भेजी गयी हैं। एपीडा के सहायक महाप्रबंधक सीबी सिंह ने बताया कि जया सीड फार्मर प्रोड्यूसर तथा प्रो काशी फार्मर प्रोड्यूसर कम्पनी ने हरी मटर, बैगन आदि सब्जियां उपलब्ध करायी गयी हैं। बड़ागांव व आराजीलाइन ब्लॉक के एफपीओ के माध्यम से वाफा (फल-शाकभाजी निर्यातक संघ) के सहयोग से यह खेप भेजी जा रही है। उन्होंने कहा कि निर्यात के इस मॉडल को देश के अन्य राज्यों में भी लागू कराया जाएगा। अगले चरण में बनारस से ओमान, कतर सहित पूर्व एशियाई देशों में भी सब्जियां भेजने की तैयारी है।

श्री सिंह ने बताया कि अब हवाई अड्डे पर स्थित कार्गो टर्मिनल भवन में निर्यात से सम्बन्धित आवश्यक सुविधाएं उपलब्ध करा दी गयी हैं। भवन में पांच टन की छमता वाला कोल्ड चेम्बर बनाया गया है। इससे यूपी के साथ एवं बिहार के किसानों को भी लाभ मिलेगा।

पैक हाउस के लिए टेंडर अगले हफ्ते

पिंडरा के करखियाव एग्रोपार्क में पैक हाउस के लिए जमीन खरीद ली गयी है। इसका निर्माण मंडी समिति कराएगी। पैक हाउस के लिए टेंडर अगले हफ्ते तक जारी कर दिया जाएगा। पैक हाउस बनने से किसानों को फसल व सब्जियों के निर्यात में काफी सहूलियत मिलेगी। अभी किसानों को लखनऊ के पैक हाउस पर निर्भर रहना पड़ता है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें