वाराणसी के हुकुलगंज में हत्याः 13 मिनट में तीन बदमाशों ने दिया वारदात को अंजाम
कैंट थाना क्षेत्र के हुकुजगंज मार्ग पर दुकान के पीछे सर्राफ की हत्या और लूट की घटना को तीन बदमाशों ने महज 13 मिनट में अंजाम दिया और फरार हो गये। हमेशा चहल-पहल वाले मार्ग पर सरेशाम इस तरह की घटना के...
कैंट थाना क्षेत्र के हुकुजगंज मार्ग पर दुकान के पीछे सर्राफ की हत्या और लूट की घटना को तीन बदमाशों ने महज 13 मिनट में अंजाम दिया और फरार हो गये। हमेशा चहल-पहल वाले मार्ग पर सरेशाम इस तरह की घटना के बाद बदमाश आराम से फरार हो गये, पड़ोस के दुकानदारों को इसकी भनक तक नहीं लगी। पुलिस के मुताबिक तीन बदमाशों के अलावा अन्य भी हो सकते हैं, जो बाहर से रेकी कर रहे हों। घटनास्थल के सामने स्थित सीसीटीवी कैमरे की फुटेज में बदमाश दुकान के पास के गलियारे से मकान में घुसते दिख रहे हैं।
सतीशचंद की दो शटर की दुकान सामने सड़क पर खुलती है, इसी से लगकर एक गलियारा है, जो दुकान के पीछे स्थित आंगन से लगा है। दुकान के पीछे एक कमरा भी है। दुकान के पिछले हिस्से से आंगन में जाने का रास्ता है। फुटेज में सतीश करीब सवा सात बजे दुकान में घुसते हैं और शटर बंद कर भीतर चले जाते हैं। इसके बाद नहीं लौटते।
इसके थोड़ी ही देर बाद तीन बदमाश गलियारे से भीतर घुसते हैं और 13 मिनट बाद बाहर आते हैं। इनके चेहरे खुले थे। करीब सवा आठ बजे बेटे शिवम के आने के बाद जानकारी होती है। गलियारे से निकलते वक्त बदमाश सर्राफ को पकड़ ले गये आशंका है कि जब सतीश दुकान बंद कर गलियारे के रास्ते बाहर निकलने वाले थे, उसी दौरान तीनों बदमाश भीतर घुसे और गलियारे से धकियाते हुए भीतर ले गये। गलियारे में सतीश के चप्पल व अन्य सामान बिखरे पड़े थे। गलियारे से आंगन में ले गये और वारदात को अंजाम दिया।
रस्सी से हाथ और चादर से पैर बांधकर चारपाई से कसा था आंगन में टूटी चारपाई पड़ी थी। इसके पास सतीश का शव पड़ा था। हाथ पीछे रस्सी से बंधा था। पैर चादर से बांधा गया था। सतीश को चारपाई से अटकाया गया था। सिर से खून निकल रहा था। पास ही एक स्टील का जग पड़ा था। जग पर खून लगा था, कई जगह से पिचक गया था। आशंक है कि उससे भी सिर पर वार किया गया होगा। पुलिस के मुताबिक चाकू से रेतने की बात सामने अभी तक नहीं आई है। ... जानकारी थी कि यहां कोई नहीं रहता पुलिस के मुताबिक हत्या से पहले रेकी की गई थी। बदमाशों को जानकारी रही होगी कि दुकान के पीछे बने मकान में कोई नहीं रहता। इसीकारण मौका देखकर घटना को अंजाम दिया गया। पतले गलियारे से भीतर की आवाज बाहर नहीं आ पाती।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।