शहर के कई हिस्सों में लगा जाम
Varanasi News - मैदागिन, गोदौलिया, चौकाघाट, सिगरा, लक्सा, कैंट समेत शहर के कई इलाकों में सोमवार को लोग घंटों जाम से झेलते रहे। जाम छुड़ाने के लिए ट्रैफिक पुलिस की सक्रियता का कोई असर नजर नहीं आया। जाम लगने का मुख्य...
मैदागिन, गोदौलिया, चौकाघाट, सिगरा, लक्सा, कैंट समेत शहर के कई इलाकों में सोमवार को लोग घंटों जाम से झेलते रहे। जाम छुड़ाने के लिए ट्रैफिक पुलिस की सक्रियता का कोई असर नजर नहीं आया। जाम लगने का मुख्य कारण कई क्षेत्रों में की गई खुदाई भी बनी।
चेतगंज, कैंट, सिगरा समेत कई क्षेत्रों में किसी न किसी कार्य के लिए सड़कें खोद दी गई हैं। सप्ताह का पहला दिन होने के नाते सोमवार को यूं ही ट्रैफिक का दबाव रहता है। स्कूली बसें, आटो और दफ्तर जाने वाले लोग निकले तो अधिकतर रास्तों पर जाम लग गया। अंधरापुल और चौकाघाट पर वाहनों की लम्बी कतार लगती रही। चेतगंज से बेनिया, गिरजाघर और गोदौलिया से सोनारपुरा रोड भी जाम की चपेट में रहा। वहीं लक्सा पर लोगों के प्रदर्शन करने से गुरुबाग तक वाहनों की लम्बी लाइन लगी। गोदौलिया से मैदागिन तक जाम रहा। कैंट पर हुई खुदाई से भी लोगों के वाहन रेंगते रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।