Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़Varanasi four minor teenagers killed a Sadhu in chauraha sensation of murder by beating him brick in broad daylight

वाराणसी में बीच चौराहे चार नाबालिग किशोरों ने साधु को मार डाला, दिनदहाड़े ईंट से कूंचकर हत्या से सनसनी

वाराणसी में सोमवार की दोपहर भीड़ भाड़ वाले चेतगंज चौराहे के पास एक साधु की ईंट से कूंचकर हत्या कर दी गई। हत्या चार नाबालिग किशोरों ने की। आरोप है कि रुपये छीनने का विरोध करने पर वारदात को अंजाम दिया गया।

Yogesh Yadav लाइव हिन्दुस्तानMon, 16 Sep 2024 10:11 PM
share Share
Follow Us on

वाराणसी में सोमवार की दोपहर भीड़ भाड़ वाले चेतगंज चौराहे के पास एक साधु की ईंट से कूंचकर हत्या कर दी गई। हत्या चार नाबालिग किशोरों ने की। आरोप है कि रुपये छीनने का विरोध करने पर वारदात को अंजाम दिया गया। मौके पर मौजूद लोगों ने दो आरोपियों को पकड़कर पुलिस को सौंप दिया। उनकी निशानदेही पर दो अन्य आरोपी भी गिरफ्तार कर लिए गए। एसीपी चेतगंज गौरव कुमार ने बताया कि चारों आरोपी बेनियाबाग मलिन बस्ती के निवासी हैं। सभी के खिलाफ कार्रवाई की जा रही है।

प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार चेतगंज चौराहे के पास शराब की दुकान के सामने न्यू कॉलोनी ककरमत्ता (भेलूपुर) निवासी साधु पप्पू (45 वर्ष) लेटा था। दोपहर लगभग तीन बजे चार किशोर वहां पहुंचे और उसका पैसा छीनने का प्रयास किया। इस पर विवाद हो गया। साधु और किशोर झगड़ा करते हुए सड़क पर आग गए। इस दौरान किशोरों ने साधु पर ईंट-पत्थर से हमला कर दिया। इससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया। 

घटना के वक्त मौजूद लोगों ने दो किशोर को दबोच लिया और पुलिस को सूचना दी। मौके पर पहुंची पुलिस दोनों को पकड़ कर थाने ले आई और साधु को मंडलीय अस्पताल में भर्ती कराया, लेकिन तब तक उसकी मौत हो चुकी थी। घटना के बाद चेतगंज थाने की पुलिस दो और किशोर को मलिन बस्ती से गिरफ्तार कर लिया।

किशोर कल्लू गैंग के हैं सदस्य

स्थानीय दुकनदारों ने बताया कि घटना को अंजाम देने वाले मनबढ़ हैं। आए दिन शराब पीकर झगड़ा करते हैं। लोगों से छिनैती करते हैं। विरोध करने पर मारपीट भी कर लेते हैं। लोगेां का कहना है कि कुछ महीनों से कल्लू गैंग नाम का एक गिरोह सक्रिय है। सभी किशोर उस गैंग के सदस्य हैं। आसपास के इलाके में गैंग का आंतक हैं। कई बार पुलिस से शिकायत की गई। लेकिन कार्रवाई नहीं की गई।

अगला लेखऐप पर पढ़ें