Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़Vande Bharat train will run from Agra to Varanasi, know timing and stoppage

आगरा से वाराणसी तक का सफर होगा आसान, इस दिन से चलेगी वंदेभारत ट्रेन, जानें टाइमिंग और स्टॉपेज

  • आगरा से वाराणसी जाने वाले यात्रियों के लिए खुशखबरी है। रेलवे 15 सितंबर से इस रूट पर वंदेभारत ट्रेन चलाने जा रहा है। पीएम मोदी इसी दिन झारखंड से 10 वंदेभारत ट्रेनों को हरी झंड़ी दिखाएंगे।

Pawan Kumar Sharma हिन्दुस्तानTue, 10 Sep 2024 04:21 PM
share Share

यूपी के दो बड़े शहर आगरा से वाराणसी के बीच सफर करने वाले यात्रियों के लिए खुशखबरी है। दरअसल 15 सितंबर से आगरा से वाराणसी के बीच वंदेभारत ट्रेन का संचालन शुरू हो जाएगा। इस दिन झारखंड के जमशेदपुर में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 10 वंदेभारत ट्रेनों को भी हरी झंडी दिखाएंगे।

वंदेभारत एक्सप्रेस शुक्रवार के अलावा 6 दिन तक आगरा से वाराणसी तक के लिए चलेगी। रेलवे विभाग की तरफ से ट्रेन का शेड्यूल पहले ही जारी किया जा चुका है। रेल प्रशासन की सूचना पर कैंट रेलवे स्टेशन प्रशासन ने तैयारियां शुरू कर दी हैं। वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए प्रधानमंत्री मोदी ट्रेन को हरी झंडी दिखाएंगे। रेलवे बोर्ड ने आगरा से वाराणसी के मध्य वंदेभारत के संचालन को पहले ही मंजूरी दे दी है। 573 किमी की सिर्फ दूरी सात घंटे में तय होगी। अभी इस दूरी को तय करने में दस घंटे से अधिक का समय लगता है। वहीं, मंडल की यह चौथी वंदेभारत ट्रेन होगी।

इन स्टॉपों से होकर गुजरेगी ट्रेन

रेलवे के अनुसार आगरा कैंट से शुरू होकर सबसे पहले टूंडला जंक्शन पर रुकेगी। इटावा जंक्शन से होते हुए कानपुर सेंट्रल और प्रयागराज जंक्शन पर रुकेगी। यात्री 7 घंटे में ही आगरा से वाराणसी पहुंच जाएंगे। यह ट्रेन आगरा से सुबह 6 बजे खुलेगी और दोपहर 1 बजे तक वाराणसी पहुंच जाएंगे। फिर वाराणसी से दोपहर 3 बजकर 20 मिनट पर चलकर रात 10 बजकर 20 मिनट पर आगरा पहुंच जाएगी।

नई दिल्ली जाने वाली वंदेभारत रद्द

सोमवार को कानपुर के भरथना और साम्हो स्टेशन के बीच नई दिल्ली से वाराणसी जा रही वंदेभारत एक्सप्रेस का इंजन फेल हो गया। जिससे यात्रियों को कानपुर से श्रमशक्ति एक्सप्रेस के रैक से शाम को 7.5 पर कैंट पहुंचे। वहीं, वाराणसी से नई दिल्ली जाने वाली वंदेभारत एक्सप्रेस को रद्द कर दिया गया। इससे नाराज कुछ यात्रियों ने उप स्टेशन अधीक्षक कार्यालय पर हंगामा किया। मौके पर पहुंचकर आरपीएफ और जीआरपी ने उन्हें शांत कराया।

अगला लेखऐप पर पढ़ें