Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़Upset over not being able to go to her parents house on Raksha Bandhan woman committed suicide

रक्षाबंधन पर मायके लेकर नहीं गया पति, नाराज बीवी ने साड़ी के पल्लू से फंदा लगाकर की खुदकुशी

  • शाहजहांपुर में रक्षाबंधन पर मायके न ले जाने से नाराज एक महिला ने साड़ी के पल्लू से फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली। उधर, जब इस बात की भनक पुलिस को लगी तो वह मौके पर पहुंची और पड़ताल में जुट गई।

Pawan Kumar Sharma हिन्दुस्तानTue, 20 Aug 2024 02:44 PM
share Share
Follow Us on

यूपी के शाहजहांपुर में एक चौकाने वाला मामला सामने आया है। जहां रक्षाबंधन पर मायके न ले जाने से नाराज एक महिला ने फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली। उधर, जब इस बात की भनक पुलिस को लगी तो वह मौके पर पहुंची और पड़ताल में जुट गई। शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया।

ये घटना मदनापुर क्षेत्र का है। सराफा व्यापारी चंद्रशेखर सिंह की पत्नी वैष्णवी सिंह की उम्र तकरीबन 25 साल थी। सोमवार दोपहर करीब तीन बजे वैष्णवी ने साड़ी के पल्लू से कमरे के अंदर फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली। बताया जा रहा कि वैष्णवी सिंह रक्षाबंधन पर मायके जाने के लिए तैयार थी। लेकिन मायके न ले जाने पर पति-पत्नी में कहासुनी हो गई। इसके बाद आवेश में आकर फंदा लगा लिया। उधर महिला की मौत की खबर सुनते ही परिजनों में हड़कंप मच गया। आनन-फानन में शव को नीचे उतारा। उसकी सांसें चलती देख सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले गए। इसके बाद परिजन वैष्णवी को मेडिकल ले गए। जहां डाक्टरों ने चेकअप कर उसे मृत घोषित कर दिया।

इस मामले में परिजनों ने बताया कि वैष्णवी के एक लड़का और एक लड़की है। वैष्णवी का मायका कलान के धूमनाथ मोहल्ले में है। उधर वैष्णवी की मौत की खबर सुनते ही पिता कमलेश और भाई भी मौके पर पहुंचे। शव देख दोनों बेसुध हो गए। सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंचकर शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया। इस मामले में पुलिस अधिकारियों का कहना है कि परिजनों ने कोई तहरीर नहीं दी है।

रक्षाबंधन पर मायके जा रही महिला की मौत

रक्षाबंधन पर्व पर भाई को राखी बांधने जा रही महिला की सड़क हादसे में मौत हो गई। इससे कोहराम मच गया। सोमवार को कलान के दारानगर गांव की सीमा पत्नी प्रेमबाबू छोटे बेटे अनूप के साथ बाइक से रक्षाबंधन पर्व मनाने जा रही थी। बताया जा रहा है कि रुकनपुर खान धर्मकांटे के पास मुरादाबाद-फर्रुखाबाद स्टेट हाइवे पर बनी ठोकर से बाइक अनियंत्रित हो गई। इससे बाइक गिर गई। बाइक पर बैठी महिला सिर बल हाईवे पर घिसट गई। इस कारण महिला की मौके पर ही मौत हो गई। हादसे को देख लोगों को रौंगटे खड़े हो गए। पुलिस ने मौके पर पहुंच पड़ताल की। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा। घटना की जानकारी होते ही मौके पर पहुंचे परिजन शव को देख बिलख पड़े।

अगला लेखऐप पर पढ़ें