यूपी की नामी इंजीनियरिंग यूनिवर्सिटी में रैगिंग पर बवाल, सीनियर्स ने जूनियर को पीटकर अधमरा किया
- रैगिंग के दौरान सीनियर छात्रों ने जूनियर को जमकर पीटा। वह वहीं बेहोश हो गया। उसे गंभीर हालत में एम्स में भर्ती कराया गया। हमलावर सीनियर छात्र दूसरे और तीसरे वर्ष के बताए जा रहे हैं। इनकी संख्या 25 से 30 के करीब थी। आरोपियों में से कुछ छात्र शराब के नशे में थे।
Ragging in engineering university: यूपी ही नहीं देश भर में प्रतिष्ठित मदन मोहन मालवीय प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय (एमएमएमयूटी) में शनिवार रात रैगिंग के दौरान सीनियर छात्रों ने जूनियर को पीटकर अधमरा कर दिया। छात्र का सिर फट गया। वह वहीं बेहोश हो गया। उसे गंभीर हालत में एम्स में भर्ती कराया गया। हमलावर सीनियर छात्र दूसरे और तीसरे वर्ष के बताए जा रहे हैं। इनकी संख्या 25 से 30 के करीब थी। आरोपियों में से कुछ छात्र शराब के नशे में थे। घायल छात्र को गंभीर हालत में चौथे वर्ष के छात्रों ने एम्स में भर्ती कराया है। इसके बाद से एमएमएमयूटी के बीटेक प्रथम वर्ष के छात्र आक्रोशित हैं। बताया जा रहा है कि प्रथम वर्ष के छात्रों ने हॉस्टल में मेस के खाने का बहिष्कार कर दिया है। उन्होंने रविवार को फेस्ट में शामिल होने से भी इनकार कर दिया है। उधर, देर रात बीटेक प्रथम वर्ष के हॉस्टल में शिक्षकों ने छात्रों की हाजिरी लगवाई, ताकि छात्रों की हॉस्टल में उपस्थिति का पता लग सके।
सीनियरों ने पीटकर किया अधमरा
रैगिंग के दौरान सीनियर छात्रों ने जूनियर को पीटकर अधमरा कर दिया। यह घटना शनिवार को फेस्ट की तैयारियों के दौरान मल्टीपरपज हॉल में हुई। इसके बाद कैंपस में हड़कंप मचा हुआ है। बताया जा रहा है कि फेस्ट की तैयारियों के दौरान बीटेक प्रथम वर्ष के छात्र पिछली कतार में बैठे हुए थे। शनिवार की शाम सात बजे बीटेक प्रथम वर्ष के छात्रों के पास द्वितीय और तृतीय वर्ष के सीनियर छात्र पहुंच गए। वे छात्रों से इंट्रोडक्शन (परिचय) लेने लगे। सीनियर छात्रों में से कुछ ने शराब पी रखी थी। बताया जा रहा है कि बीटेक आईटी के छात्र सहारनपुर निवासी अतुल सिसोदिया से घबराहट में इंट्रोडक्शन देने में कुछ शब्दों की चूक हो गई। इस पर सीनियर छात्रों ने उसे गाली दे दी। इसका अतुल सिसोदिया ने विरोध किया। इससे विवाद बढ़ गया। दर्जनभर से अधिक बीटेक सेकंड और थर्ड ईयर के छात्र अतुल को पीटने लगे। साथी को पिटता देखकर प्रथम वर्ष के कुछ छात्र बीचबचाव कोे पहुंचे। इनको भी सीनियरों ने नहीं बख्शा।
सीनियर छात्रों की पिटाई से अतुल का सिर फट गया। वह वहीं बेहोश हो गया। उस हालत में भी अतुल को सीनियर पीटते रहे। इस दौरान 300 से अधिक बीटेक के छात्र तमाशबीन बने रहे। कुछ छात्रों ने घटना का वीडियो बनाने की कोशिश की। सीनियर छात्रों ने वीडियो डिलीट करवा दिया है। चौथे वर्ष के छात्र अचेत अतुल को पहले कैंपस के अस्पताल ले गए। वहां कोई डॉक्टर या कर्मचारी नहीं मिला। फिर छात्र उसे लेकर एम्स पहुंचे। घायल छात्र को इमरजेंसी के आईसीयू में भर्ती कराया गया। वहीं, विश्वविद्यालय प्रशासन ने दावा किया है कि छात्र के शरीर पर कहीं भी चोट के निशान नहीं मिले हैं। सीने का और हाथ-पैर का एक्स-रे भी कराया गया है। ईसीजी भी कराया गया है। सब नॉर्मल है।
सीनियरों में भी हुई मारपीट
शनिवार को फेस्ट के दौरान सीनियर छात्रों के ग्रुप में भी आपस में जमकर मारपीट हुई है। बताया जाता है कि फेस्ट की तैयारियों में शामिल होने पहुंचे कुछ छात्र शराब के नशे में धुत थे। वह सीनियर छात्रों से भी उलझ गए। फेस्ट के दौरान बीटेक सेकंड ईयर और थर्ड ईयर के छात्रों के कुछ गुटों में जमकर हाथापाई हुई। इसके अलावा सेकंड ईयर और फोर्थ ईयर के भी छात्रों के गुटों में जमकर मारपीट हुई।
नहीं मौजूद थे शिक्षक-गार्ड
पीड़ित छात्रों ने बताया कि घटना के दौरान विश्वविद्यालय का कोई भी शिक्षक मौजूद नहीं था। इसकी वजह से स्थिति बेकाबू हुई। मौके पर जो सुरक्षाकर्मी थे वह छात्रों के आगे बेबस रहे। मारपीट के बाद काफी देर तक मल्टीपरपज हाल में अफरातफरी रही। फेस्ट की तैयारियों के कार्यक्रम बंद हो गए। जूनियर छात्रों में भारी आक्रोश को देखते हुए छात्रावास से बाहर निकलने पर रोक लगा दी गई है।
25 से 30 थे हमलावर छात्र
घायल छात्र ने बताया कि करीब 25-30 छात्रों ने उसके साथ मारपीट की थी। किसी को कुछ बताने पर अंजाम भुगतने की धमकी भी दे रहे थे। उसे लात-मुक्कों से मारा गया। सीने में दाहिने ओर गहरी चोट लगी है। सांस लेने और उठने -बैठने में दिक्कत हो रही है। बाएं पैर में भी चोट लगी है। कहीं कटे-फटे के निशान नहीं हैं। हमला करने वाले अवैध रूप से मल्टीपरपज हॉल में घुसे थे।
क्या बोले कुलपति
कुलपति प्रो.जेपी सैनी ने कहा कि घटना में शामिल चार छात्रों को चिह्नित कर लिया गया है। सोमवार को अनुशासन समिति इस पर निर्णय लेगी। छात्र को जांच को एम्स में ले जाया गया था। उसे विश्वविद्यालय की एम्बुलेंस से वापस लाया गया है।