UPPSC पीसीएस प्रारंभिक परीक्षा दिसंबर में कराने की तैयारी, दो दिन आयोजित होगा एग्जाम
उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग की ओर से सम्मिलित राज्य/प्रवर अधीनस्थ सेवा (पीसीएस प्री परीक्षा-2024) दिसंबर में कराने की तैयारी है। हालांकि आयोग के कैलेंडर में पीसीएस प्री 27 अक्तूबर को प्रस्तावित है।
उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग की ओर से सम्मिलित राज्य/प्रवर अधीनस्थ सेवा (पीसीएस प्री परीक्षा-2024) दिसंबर में कराने की तैयारी है। हालांकि आयोग के कैलेंडर में पीसीएस प्री 27 अक्तूबर को प्रस्तावित है, लेकिन शासन की ओर से जारी मानक के अनुसार केंद्र न मिलने की वजह से दो दिन परीक्षा कराने की तैयारी चल रही है। पहले 26 और 27 अक्तूबर को परीक्षा कराने पर विचार चल रहा था। अब 7 और 8 दिसंबर की तैयारी शुरू हो गई है। प्रतियोगी छात्र दो दिन प्रारंभिक परीक्षा कराने का विरोध भी कर रहे हैं। आयोग के सचिव अशोक कुमार ने इस संबंध में एक पत्र जारी कर जिलाधिकारियों से परीक्षा केंद्रों से सात और आठ दिसंबर के लिए सहमति प्राप्त करने को कहा है। सूत्रों की मानें तो आगामी सप्ताह में आयोग की होने वाली बैठक में परीक्षा तिथि की घोषण कर दी जाएगी।
पत्र में आयोग ने जिलाधिकारियों से 480 और 384 अभ्यर्थियों की बैठने की क्षमता वाले परीक्षा केंद्रों की सहमति 17 अक्तूबर 2024 तक आयोग को उपलब्ध कराने का अनुरोध किया है। पत्र में आयोग ने जिलाधिकारियों से 26 और 27 अक्टूबर को सहमति देने वाले परीक्षा केंद्रों से सात और आठ दिसंबर के लिए सहमति का अनुरोध किया है। कहा गया है कि सहमति जनपद स्तरीय समिति की अनुशंसा के साथ होनी चाहिए। दूसरी तरफ आयोग ने अभी 26 और 27 अक्तूबर की परीक्षा के विकल्प को पूरी तरह से खारिज नहीं किया है। आयोग सूत्रों के अनुसार अगले सप्ताह होने वाली बैठक में अंतिम निर्णय होगा।
आरओ/एआरओ पेपर लीक के चलते टली थी परीक्षा
आरओ/एआरओ पेपर लीक प्रकरण के बाद आयोग ने 17 मार्च को प्रस्तावित पीसीएस प्रारंभिक परीक्षा को टाल दिया था। बाद में चार जून के संशोधित कैलेंडर जारी हुआ, इसमें पीसीएस प्रारंभिक परीक्षा की तिथि 27 अक्तूबर को प्रस्तावित की गई। उप्र प्रदेश परीक्षा अध्यादेश में केंद्र निर्धारण के कड़े मानकों के कारण पीसीएस परीक्षा में आवेदन करने वाले 5.76 लाख अभ्यर्थियों की परीक्षा एक दिन में कराने में मुश्किलें बढ़ीं तो आयोग ने 26 और 27 अक्तूबर को परीक्षा कराने की तैयारी की थी।