UPPSC: छात्रों का विरोध दरकिनार, आयोग परीक्षा कराने को तैयार, 41 जिलों के डीएम को निर्देश जारी
- पीसीएस और आरओ/एआरओ की प्रारंभिक परीक्षाएं एक से अधिक दिन और पालियों में कराने के प्रतियोगी छात्रों के विरोध के बीच उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग ने सात और आठ दिसंबर को पीसीएस 2024 प्रारंभिक परीक्षा की तैयारियां शुरू कर दी हैं।
पीसीएस और आरओ/एआरओ की प्रारंभिक परीक्षाएं एक से अधिक दिन और पालियों में कराने के प्रतियोगी छात्रों के विरोध के बीच उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग ने सात और आठ दिसंबर को पीसीएस 2024 प्रारंभिक परीक्षा की तैयारियां शुरू कर दी हैं। आयोग के सचिव अशोक कुमार ने उन सभी 41 जिलों के डीएम को आठ नवंबर को निर्देश भेजे जहां परीक्षाएं कराई जाएंगी।
आयोग ने साफ किया है कि परीक्षा के लिए जिलाधिकारी ही नोडल अधिकारी होंगे एवं पुलिस अधीक्षक, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक या पुलिस कमिश्नर ही नोडल पुलिस अधिकारी होंगे। कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए परीक्षा केन्द्रों पर पर्याप्त पुलिस व्यवस्था की जानी है। शुचितापूर्ण परीक्षा संचालन के संबंध में आयोग ने विस्तृत दिशा-निर्देश भेजते हुए उनका कड़ाई से अनुपालन सुनिश्चित करने के निर्देश दिए हैं।
प्रश्नपत्र के सील गोपनीय ट्रंक जिला कोषागार के डबल लॉक में रखने के लिए पर्याप्त स्थान चिह्नित कर लिया जाए। कोषागार जहां परीक्षा पूर्व प्रश्न-पुस्तिकाओं का गोपनीय ट्रंक रखा जाएगा तथा परीक्षा तिथि को जहां से प्रश्न-पुस्तिकाओं का गोपनीय ट्रंक परीक्षा केन्द्रों को उपलब्ध कराया जाएगा, उसकी सीसीटीवी रिकॉर्डिंग कर सुरक्षित रखने के निर्देश दिए हैं। गोपनीय ट्रंक परीक्षा तिथि को कोषागार के डबल लॉक से निकालकर नोडल अधिकारी के प्रबंधन एवं निर्देशन में सेक्टर मजिस्ट्रेट पुलिस अभिरक्षा में केन्द्र व्यवस्थापक व सह केन्द्र व्यवस्थापक की उपस्थिति व लाइव सीसीटीवी कैमरों की निगरानी में स्टैटिक मजिस्ट्रेट को उपलब्ध कराया जाएगा। उत्तर पत्रक की तीन प्रतियों में से द्वितीय प्रति (संरक्षित प्रति) हरे रंग के लिफाफे में पैक कराकर सेक्टर मजिस्ट्रेट नोडल अधिकारी को उपलब्ध कराएंगे, जिसे नोडल अधिकारी ट्रेजरी के डबल लॉक में ट्रंक में रखवाएंगे।
एक दिन पूर्व नियुक्त होंगे स्टेटिक मजिस्ट्रेट
जिला विद्यालय निरीक्षक आयोग के चयनित प्रत्येक परीक्षा केंद्र पर उप प्रधानाचार्य/ वरिष्ठ एवं परीक्षा कार्य में अनुभवी शिक्षक को सह केन्द्र व्यवस्थापक तथा 50 प्रतिशत अन्तरीक्षक स्वयं के विद्यालय के तथा 50 प्रतिशत अन्तरीक्षक बाह्य परीक्षा केन्द्रों से तैनात किए जाएंगे। जिलाधिकारी प्रत्येक परीक्षा केन्द्र के लिए एक सेक्टर मजिस्ट्रेट तथा प्रत्येक परीक्षा केन्द्र पर परीक्षा के एक दिन पूर्व तथा परीक्षा दिवस हेतु दो दिनों के लिये स्टेटिक मजिस्ट्रेट भी अनिवार्य रूप से नियुक्त करेंगे।
निर्बाध विद्युत आपूर्ति सुनिश्चित करें
आयोग के सचिव ने लिखा है कि दिसंबर में द्वितीय सत्र में सूर्यास्त जल्दी होने के कारण परीक्षा केन्द्रों पर पर्याप्त दृश्यता के लिए निर्बाध विद्युत आपूर्ति सुनिश्चित कराने के साथ ही परीक्षा पूर्व यह सुनिश्चित करने का कष्ट करें कि विद्यालयों द्वारा प्रेषित अभ्यर्थियों की क्षमता के अनुसार पर्याप्त फर्नीचर आदि आधारभूत सुविधाएं उपलब्ध हों।
तैयारियों के संबंध में आयोग में बैठक 21 को
परीक्षा को सकुशल एवं शुचिता पूर्वक सम्पन्न कराने संबंधी प्रक्रिया के सन्दर्भ में एक आवश्यक बैठक 21 नवम्बर को दोपहर 12 बजे से उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग के सरस्वती भवन में आयोजित की जाएगी। सचिव ने जिलाधिकारियों को बैठक में प्रतिभाग करने को कहा है। यदि किसी अपरिहार्य कारणों से डीएम स्वयं बैठक में प्रतिभाग न कर सकें तो वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से उक्त बैठक में स्वयं प्रतिभाग करते हुए बैठक में किसी अपर जिलाधिकारी को नामित करने के निर्देश दिए हैं।