Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़upper caste man kicked and punched a Dalit village head in Fatehpur

ऊंची जाति के शख्स ने दलित ग्राम प्रधान को लात-घूंसों पीटा, बोला- मेरे सामने कुर्सी पर बैठने की हिम्मत कैसे की

  • फतेहपुर में एक दलित ग्राम प्रधान को ऊंची जाति के लोगों के सामने कुर्सी पर बैठना महंगा पड़ गया। दबंग ने प्रधान को गिराकर पीटा। साथ ही कहा कि उसके सामने कुर्सी पर बैठने की हिम्मत कैसे हुई।

Pawan Kumar Sharma हिन्दुस्तान, फतेहपुरFri, 4 Oct 2024 08:46 PM
share Share

यूपी के फतेहपुर से एक सनसनीखेज मामला सामने आया है। जहां एक दलित ग्राम प्रधान को ऊंची जाति के लोगों के सामने कुर्सी पर बैठना महंगा पड़ गया। दबंग ने प्रधान को गिराकर पीटा। साथ ही कहा कि उसके सामने कुर्सी पर बैठने की हिम्मत कैसे हुई। उधर, ग्राम प्रधान ने अब थाने पहुंचकर तहरीर दी है। जिसके बाद पुलिस ने मामले की जांच पड़ताल शुरू कर दी है।

ये घटना किशनपुर थाना के एकडला का है। ग्राम प्रधान कमलेश सोनकर के अनुसार वह गुरुवार रात करीब आठ बजे अपने घर के बाहर कुर्सी डालकर बैठे थे। इस बीच छयआना मोहल्ला सरौली के रहने वाला विपिन सिंह उसके दरवाजे के सामने से निकला और जाति सूचक गालियां देने लगा। साथ ही उसने कहा कि उसके सामने कुर्सी में बैठने की हिम्मत कैसे हुई। जब ग्राम प्रधान ने गाली का विरोध किया तो विपिन सिंह ने कुर्सी से गिराकर लात-घूंसों से पीटना शुरू कर दिया। शोर सुनकर आस-पड़ोस के लोग मौके पर पहुंचे तो विपिन जान से मारने की धमकी देते हुए वहां से चला गया।

ग्राम प्रधान ने इसकी सूचना थाने में देते हुए विपिन सिंह के खिलाफ केस दर्ज कराया। वहीं, इस मामले में थाना प्रभारी निरीक्षक हेमंत मिश्रा ने बताया कि दोनों के बीच मारपीट का मामला है। तहरीर के आधार पर केस दर्ज किया गया है, ग्राम प्रधान के आरोपों की जांच की जा रही है।

अगला लेखऐप पर पढ़ें