Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़UPPCL to recruit 315 Assistant Engineers through GATE 2025 ranking followed by interivew

उत्तर प्रदेश की बिजली कंपनियों में जल्द ही 315 सहायक अभियंताओं की बहाली होगी

  • उत्तर प्रदेश पावर कॉरपोरेशन (यूपीपीसीएल) और सहयोगी बिजली कंपनी 315 सहायक अभियंताओं (असिस्टेंट इंजीनियर) के पदों पर जल्द ही बहाली करेगी। गेट 2025 की रैंकिंग के आधार पर कैंडिडेट शॉर्टलिस्ट होंगे और फिर इंटरव्यू के बाद अंतिम चयन होगा।

Ritesh Verma हिन्दुस्तान टीम, लखनऊ, विशेष संवाददाताFri, 20 Sep 2024 07:30 PM
share Share

उत्तर प्रदेश पावर कॉरपोरेशन और सहयोगी बिजली कंपनियों में सहायक अभियंताओं के 315 पदों पर भर्ती जल्द ही की जाएगी। असिस्टेंट इंजीनियर (ट्रेनी) की यह भर्ती ग्रेजुएट एप्टीट्यूड टेस्ट इन इंजिनियरिंग (गेट) की मेरिट लिस्ट के आधार पर होगी। गेट स्कोर के आधार पर आवेदकों की शार्टलिस्टिंग की जाएगी। इसके बाद विद्युत सेवा आयोग साक्षात्कार का आयोजन करेगा और इंटरव्यू के जरिए चयन प्रक्रिया को पूरा करेगा।

उत्तर प्रदेश पावर कॉरपोरेशन के चेयरमैन डॉ. आशीष कुमार गोयल ने यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि भर्ती के लिए अलग से लिखित परीक्षा कराते हुए चयन करने में अभ्यर्थियों का समय और धन दोनों बर्बाद होता है। इसकी बचत के लिए यह फैसला लिया गया है कि सहायक अभियंता (प्रशिक्षु) की भर्ती गेट 2025 परीक्षा में अभ्यर्थियों द्वारा प्राप्त स्कोर के आधार पर शार्ट लिस्ट कर की जाएगी। शार्टलिस्ट किए गए कैंडिडेट का साक्षात्कार और चयन की आगे की प्रक्रिया विद्युत सेवा आयोग द्वारा की जाएगी।

परीक्षा के लिए आवेदन की अंतिम तिथि 26 सितंबर 2024 है। विलंब शुल्क के साथ 7 अक्तूबर तक आवेदन किया जा सकता है। गेट-2025 की परीक्षा आईआईटी रुड़की द्वारा आयोजित की जा रही है।

अगला लेखऐप पर पढ़ें