UP Weather: फिर बदला मौसम का मूड, पूर्वी यूपी में होगी बारिश; गरज-चमक के साथ पड़ेंगी बौछारें
- पूर्वी यूपी में कहीं-कहीं बादल गरजने और बिजली गिरने की संभावना है। नौ अक्टूबर को पश्चिमी उत्तर प्रदेश में मौसम शुष्क रहने की संभावना है। पूर्वी उत्तर प्रदेश में कहीं-कहीं पर बारिश, गरज-चमक के साथ बौछारें पड़ सकती हैं।
UP Weather Update: यूपी में मौसम का मूड फिर बदल गया है। कहीं धूप और उमस ने लोगों को परेशान कर रखा है तो कहीं बारिश का माहौल बना हुआ है। मौसम विभाग का कहना है कि पश्चिमी उत्तर प्रदेश में मौसम शुष्क रहने की संभावना है। वहीं पूर्वी उत्तर प्रदेश में कहीं-कहीं बारिश और गरज-चमक के साथ बौछारें पड़ सकती हैं। पूर्वी उत्तर प्रदेश में वज्रपात की भी आशंका है।
मौसम विज्ञानियों के अनुसार गोरखपुर, वाराणसी, हापुड़, सहारनपुर, मेरठ और मुजफ्फरनगर सहित कई जिलों में बारिश की संभावना है। आठ अक्टूबर को पश्चिमी और पूर्वी यूपी में कुछ जगहों पर बारिश हो सकती है। पूर्वी यूपी में कहीं-कहीं बादल गरजने और बिजली गिरने की भी संभावना है। नौ अक्टूबर को पश्चिमी उत्तर प्रदेश में मौसम शुष्क रहने की संभावना है। पूर्वी उत्तर प्रदेश में कहीं-कहीं पर बारिश, गरज-चमक के साथ बौछारें पड़ सकती हैं। 10 से 13 अक्टूबर तक यूपी में मौसम शुष्क रहने की संभावना है।
तापमान में कोई बड़ा परिवर्तन नहीं
मौसम विभाग के अनुसार अगले 5 दिनों के दौरान न्यूनतम और अधिकतम तापमान में कोई बड़ा परिवर्तन होने की संभावना नहीं है।