UP Weather: पूर्वी यूपी में झमाझम बारिश, जानिए कैसा रहेगा रक्षा बंधन वाले हफ्ते का मौसम?
- सावन के आखिरी दिनों में पूर्वी उत्तर प्रदेश में रविवार को झमाझम बारिश हुई। शनिवार को शुरू हुआ पानी बरसने का सिलसिला रविवार शाम तक जारी रहा। मौसम विभाग के मुताबिक सोमवार को पड़ रहे रक्षा बंधन के साथ ही अगले हफ्ते तक मानसून अभी सक्रिय रहेगा। तेज बारिश की स्थितियां बनी हुई हैं।
सावन के आखिरी दिनों में पूर्वी उत्तर प्रदेश में रविवार को झमाझम बारिश हुई। शनिवार को शुरू हुआ पानी बरसने का सिलसिला रविवार शाम तक जारी रहा। राज्य में पिछले 24 घंटों में औसतन 11.3 मिलीमीटर बारिश हुई। सबसे अधिक 70.6 मिलीमीटर बारिश बलरामपुर में दर्ज की गई। कानपुर, सुल्तानपुर, महाराजगंज, सिद्धार्थनगर में भी खूब बादल बरसे। इन जिलों में 50 मिलीमीटर से भी अधिक बारिश हुई। मौसम विभाग के मुताबिक सोमवार को पड़ रहे रक्षा बंधन के साथ ही अगले हफ्ते तक मानसून अभी सक्रिय रहेगा। तेज बारिश की स्थितियां बनी हुई हैं।
उत्तर प्रदेश में इस मानसून में अब तक 455.8 मिलीमीटर बारिश हो चुकी है। यह सामान्य से 10 फीसदी कम है। पूरे राज्य में मानसून सक्रिय है। पश्चिमी उत्तर प्रदेश में रविवार को कम बारिश हुई। मेरठ, हापुड़, आगरा, बदायूं, एटा में मामूली पानी बरसा।
कानपुर और आसपास हुई तेज बारिश
मानसून की टर्फ लाइन नजदीक आने से कानपुर और आसपास के जिलों में अच्छी बारिश हुई। सुबह से शाम तक उन्नाव, कानपुर देहात, जालौन, शाहजहांपुर, फर्रुखाबाद, एटा, मैनपुरी, औरैया, जालौन, फतेहपुर, सीतापुर और रामपुर में 10 से 20 मिमी के बीच बारिश हुई। कानपुर नगर में कुछ क्षेत्रों को छोड़कर शेष में 30 मिमी वर्षा हुई।
गोरखपुर में 40 मिलीमीटर हुई बारिश
गोरखपुर में शनिवार शाम से लेकर पूरी रात झमाझम बारिश हुई। रविवार सुबह भी बादल घिरे रहे, रुक-रुककर बारिश होती रही। बीते 24 घंटे में जिले में 40.4 मिलीमीटर बारिश दर्ज की गई। गोरखपुर-बस्ती मंडल के अन्य जिलों में भी शनिवार रात अच्छी बारिश हुई। रविवार को कहीं हल्की बारिश तो कहीं बूंदाबांदी हुई, फिर धूप निकल आई। सिद्धार्थनगर में बिजली के कई पोल टूट कर गिर गए। कई ट्रांसफार्मर भी गिर गए। इससे ढाई लाख की आबादी गर्मी से बेहाल रही। करीब 18 घंटे बाद आपूर्ति बहाल हुई।
प्रयागराज में बारिश ने उमस से राहत
प्रयागराज में रविवार सुबह हुई झमाझम बारिश के कारण शहरियों को उमस से राहत मिली। प्रयागराज में रविवार सुबह 8:30 बजे तक 46 मिलीमीटर बारिश दर्ज की गई। इस कारण औसत अधिकतम और न्यूनतम तापमान क्रमश: 30.4 और 24.9 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया।
रविवार को सर्वाधिक बारिश वाले शीर्ष 10 जिले
बलरामपुर : 70.6 मिलीमीटर
सुल्तानपुर : 68.5 मिलीमीटर
कानपुर नगर : 62.2 मिलीमीटर
महाराजगंज : 58.1 मिलीमीटर
सिद्धार्थनगर : 52.7 मिलीमीटर
प्रयागराज : 46 मिलीमीटर
श्रावस्ती : 43.7 मिलीमीटर
गोरखपुर : 40.4 मिलीमीटर
मऊ : 38.5 मिलीमीटर
बलिया : 37.8 मिलीमीटर
गाजीपुर : 37.4 मिलीमीटर