Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़UP Weather Alert of heavy rain in 24 districts of UP warning of very heavy rain in these eight districts

UP Weather: यूपी के 24 जिलों में भारी बारिश का अलर्ट, इन आठ जिलों में बहुत भारी बारिश की चेतावनी

बंगाल की खाड़ी के उत्तर पश्चिम के ऊपर वायुमंडल में बना हवा के कम दबाव का क्षेत्र चक्रवाती स्थिति में बदल गया। मौजूदा समय यह यूपी के ऊपर है। ऐसे में कई जिलों में भारी बारिश हुई है।

Yogesh Yadav हिन्दुस्तान, लखनऊThu, 26 Sep 2024 11:55 PM
share Share

बंगाल की खाड़ी के उत्तर पश्चिम के ऊपर वायुमंडल में बना हवा के कम दबाव का क्षेत्र चक्रवाती स्थिति में बदल गया। मौजूदा समय यह यूपी के ऊपर है। ऐसे में कई जिलों में भारी बारिश हुई है। भदोही में बारिश के दौरान बिजली गिरने से दो लोगों की मौत हुई है। मौसम विभाग के अनुसार अगले 24 घंटों के दौरान यूपी के 24 जिलों में भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है। साथ ही आठ जिलों संत कबीर नगर, बस्ती, कुशीनगर, महाराजगंज, सिद्धार्थनगर, गोंडा, बलरामपुर और श्रावस्ती में भारी से भारी बारिश का ऑरेंज अलर्ट है।

मौसम विभाग ने बांदा, चित्रकूट, कौशांबी, प्रयागराज, देवरिया, गोरखपुर, बहराइच, लखीमपुर खीरी, सीतापुर, अयोध्या, आम्बेडकरनगर, जालौन, हमीरपुर, महोबा, झांसी, ललितपुर के लिए यलो अलर्ट जारी किया है। इन जिलों में भारी बारिश हो सकती है। लखनऊ, कानपुर, उन्नाव समेत 40 से अधिक जिलों में हल्की से मध्यम वर्षा के साथ तेज हवाएं चलने का यलो अलर्ट है। इस दौरान बिजली गिर सकती है। 

वाराणसी बीएचयू केन्द्र पर शाम तक 32.6 मिलीमीटर वर्षा दर्ज की गई है। भदोही के औराई में वज्रपात से युवती समेत दो लोगों की मौत हो गई। कानपुर में तेज हवाएं चलीं। साथ ही हल्की बारिश हुई। इससे अधिकतम तापमान 33.4 डिग्री से घटकर 29.8 डिग्री सेल्सियस हो गया। गोरखपुर-बस्ती मंडल में गुरुवार को कहीं तेज तो कहीं हल्की बारिश हुई। गोरखपुर में 7.8 मिलीमीटर बारिश रिकॉर्ड की गई। दिन के तापमान में 3.3 डिग्री सेल्सियस की गिरावट हुई, जो सामान्य से 3 डिग्री सेल्सियस कम है।

अगला लेखऐप पर पढ़ें