Notification Icon
Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़UP Varanasi Devang Aggarwal contest on Kaun Banega Crorepati KBC 16 TV Show Telecast on 5 to 6 september

केबीसी की हॉट सीट पर बिग-बी संग दिखेंगे काशी के देवांग, 5 और 6 सितंबर को होगा टीवी पर प्रसारण

अमिताभ बच्चन के चर्चित टीवी शो ‘कौन बनेगा करोड़पति’ के सीजन 16 में काशी के देवांग अग्रवाल दिखेंगे। गोलघर के साड़ी कारोबारी संजय अग्रवाल के पुत्र देवांग बिग-बी के सामने पांच और छह सितंबर को शो के प्रसारण के दौरान होंगे।

Srishti Kunj हिन्दुस्तान, वाराणसीFri, 30 Aug 2024 02:22 AM
share Share

अमिताभ बच्चन के चर्चित टीवी शो ‘कौन बनेगा करोड़पति’ के सीजन 16 में काशी के देवांग अग्रवाल दिखेंगे। गोलघर के साड़ी कारोबारी संजय अग्रवाल के पुत्र देवांग बिग-बी के सामने पांच और छह सितंबर को शो के प्रसारण के दौरान होंगे। बीएचयू से बी.कॉम की पढ़ाई पूरी कर चुके देवांग अग्रवाल मैदागिन के गोलघर के भाट की गली के निवासी हैं। उन्होंने बताया कि इस शो के लिए बीते अप्रैल में क्विज शुरू हुई थी। इसके पहले उन्हें संशय था कि क्या कि शो के लिए क्विज से चयन होगा।

हालांकि उन्होंने तब उत्तर सही दिये और उन्हें मुंबई से चयन किये जाने का फोन आया। वह बीते पांच और छह अगस्त, इसके बाद 12 से 15 अगस्त तक सोनी मैक्स टीवी के स्टूडियो में अमिताभ बच्चन के साथ हाट सीट पर बैठे। उनके पूछे गये सवालों का जवाब दिया। बताया कि पांच और छह सितंबर को रात नौ बजे से सोनी मैक्स टीवी पर प्रसारण होगा।

ये भी पढ़े:मोदी 2 सितंबर, योगी 3 को लेंगे BJP की सदस्यता, घर-घर सदस्यता के लिए चलेगा अभियान

बोले- अमिताभ बच्चन बेहतरीन इंसान हैं
देवांग ने बताया कि अमिताभ बच्चन से मिलने की सोच से ही मन प्रफुल्लित था। साथ ही अंदर से हलचल भी थी। हालांकि उनके पहले पांच कंटेस्ट सामने हाट सीट पर बिग बी के साथ बैठ चुके थे, इसलिए थोड़ा सामान्य हो गये थे। बताया कि अमिताभ बच्चन से मिलकर बहुत खुशी हुई। इतनी बड़ी हस्ती होने के बावजूद वह सरल और सौम्य हैं। सवाल-जवाब के बीच उनके बातचीत का अनोखा अंदाज, जवाब सही या नहीं इस पर सस्पेंस बनाये रखना उन्हें नहीं भूलता।

2019 में काशी के अभिषेक ने जीते थे 25 लाख
साल 2019 में काशी के छात्र अभिषेक भी केबीसी में पहुंचे थे। उन्होंने 25 लाख की इनामी राशि जीती थी। इनके अलावा 2022 में बाबतपुर एयरपोर्ट के सहायक महाप्रबंधक शानवेंद्र मिश्रा भी पहुंचे थे। 2018 में गुड़िया संस्था के अजीत सिंह भी केबीसी में पहुंचे थे। 12.5 लाखरुपयेजीतेथे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें