Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़up top news up expectations modi budget mahakumbh vice president cm yogi countries representatives weather politics

UP Top News Today: आज महाकुंभ में उपराष्‍ट्रपति-CM योगी-73 देशों के प्रतिनिधि, यूपी को बजट से आस

  • मेला क्षेत्र में शनिवार को उप राष्ट्रपति जगदीप धनखड़, मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ, उत्‍तर प्रदेश के कई मंत्रियों सहित विश्व के 73 देशों के करीब 116 राजनयिक और प्रतिनिधि आ रहे हैं। उधर, आज पेश होने वाले भारत सरकार के आम बजट 2025-26 से यूपी की भी जनता ने ढेरों उम्मीदें लगाईं हैं।

Ajay Singh लाइव हिन्दुस्तानSat, 1 Feb 2025 09:16 AM
share Share
Follow Us on
UP Top News Today: आज महाकुंभ में उपराष्‍ट्रपति-CM योगी-73 देशों के प्रतिनिधि, यूपी को बजट से आस

UP Top News Today 01 February 2025: मेला क्षेत्र में शनिवार को उप राष्ट्रपति जगदीप धनखड़, मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ, उत्‍तर प्रदेश के कई मंत्रियों सहित विश्व के 73 देशों के करीब 116 राजनयिक और प्रतिनिधि आ रहे हैं। महाकुंभ के डीआईजी वैभव कृष्‍ण ने बताया कि उप राष्‍ट्रपति, मुख्‍यमंत्री और 116 राजनयिक और प्रतिनिधि मेला में जिस रास्‍ते से गुजरेंगे वहां ट्रैफिक को थोड़ी देर के लिए होल्‍ड किया जाएगा। इनके गुजरते ही ट्रैफिक सामान्‍य हो जाएगा।

उधर, आज पेश होने वाले भारत सरकार के आम बजट 2025-26 से यूपी की भी जनता ने ढेरों उम्मीदें लगाईं हैं। लोग केंद्र सरकार के इस बजट से आयकर में कुछ राहत और अन्य करों का बोझ कम होने की उम्मीदें संजोए हुए हैं। इसके साथ ही प्रदेश सरकार की निगाहें केंद्रीय करों में राज्य की हिस्सेदारी और केंद्रीय व केंद्र सहायतित योजनाओं से राज्य के हिस्से में आने वाले बजट पर हैं। एक अनुमान के मुताबिक केंद्रीय करों में हिस्सेदारी, केंद्रीय योजनाएं, केंद्र सहायतित योजनाएं व विशेष सहायता मद से यूपी के हिस्से में करीब 3.90 लाख करोड़ रुपये आ सकते हैं।

पढ़ें यूपी की टॉप न्‍यूज

महाकुंभ में मुस्लिमों ने पेश की गंगा-जमुनी तहजीब की मिसाल, खोल दिए दरवाजे

मौनी अमावस्या का स्नान कर संगम से प्रयागराज की ओर से आए श्रद्धालुओं की सेवा कर मुस्लिम समुदाय के लोगों ने एक बार फिर गंगा-जमुनी तहजीब की मिसाल पेश की। श्रद्धालुओं के लिए इन लोगों ने घर, दायरों और मार्केट के दरवाजे खोल दिए। जिससे जो बन पड़ा, वो किया। नखास कोहना, चौक, रौशनबाग, सेवई मंडी, रानीमंडी, हिम्मतगंज इलाकों में गजब का भाईचारा दिखा।

UP Weather Update: जनवरी में औसत अधिकतम तापमान बढ़ा, इस हफ्ते बूंदाबांदी के आसार

इस साल जनवरी महीने में लखनऊ का औसत अधिकतम तापमान बढ़ गया है। पांच साल में यदि वर्ष 2016 को छोड़ दें तो यह सबसे ज्यादा है। यदि न्यूनतम तापमान की बात करें तो 2022 के बाद औसत तापमान बढ़ा है। इस महीने 16 दिन तापमान सामान्य से कम रहा तो 15 दिन सामान्य से काफी अधिक रहा।

यूपी सरकार की भी निगाहें केंद्रीय बजट पर, 3.90 लाख करोड़ मिलने की आस

एक फरवरी को पेश होने वाले भारत सरकार के आम बजट 2025-26 से यूपी की जनता ने ढेरों उम्मीदें लगाईं हैं। लोग केंद्र सरकार के इस बजट से आयकर में कुछ राहत और अन्य करों का बोझ कम होने की उम्मीदें संजोए हुए हैं। वहीं प्रदेश सरकार की निगाहें केंद्रीय करों में राज्य की हिस्सेदारी और केंद्रीय और केंद्र सहायतित योजनाओं से राज्य के हिस्से में आने वाले बजट पर हैं।

शिक्षकों के ऑनलाइन रिक्वेस्ट दर्ज नहीं हो रहे, ऑफलाइन पर रोक; पोर्टल बना जंजाल

परिषदीय शिक्षकों की सेवा संबंधी मामले के निपटारे के लिए बना मानव संपदा पोर्टल गुरुजी के लिए ही जी का जंजाल बन गया है। हालत यह है कि बीते दो महीने से शिक्षकों के किसी भी प्रकार के ऑनलाइन रिक्वेस्ट को पोर्टल न तो दर्ज कर पा रहा है और न ही सेवा से जुड़े प्रकरणों में किसी प्रकार का सुधार हो पा रहा है।

3000 रीडरों के EPF के रुपए लेकर फरार हुई बिजली एजेंसी ब्‍लैक लिस्‍ट,गारंटी जब्‍त

पूर्वांचल विद्युत वितरण निगम ने एग्रीमेंट के अनुसार कार्य नहीं करने और करोड़ों रुपये गबन के गबन के मामले में बिलिंग एजेंसी स्टर्लिंग को ब्लैक लिस्टिेड कर दिया है। वहीं, लगभग 2.50 करोड़ रुपये बैंक गारंटी भी जब्त कर ली है।

यूपी की अन्‍य खबरें और अपडेट्स जानने के लिए बने रहिए 'लाइव हिन्‍दुस्‍तान' के साथ।

अगला लेखऐप पर पढ़ें