UP Top News Today: डीजे की तेज आवाज पर चलेगा पुलिस का डंडा, एंटी भू-माफिया अभियान में अब SDM स्तर से होगी कार्रवाई
- UP Top News Today: अब तेज आवाज में डीजे बजाने वालों पर पुलिस का डंडा चलेगा। मेरठ में डीआईजी ने पूरे रेंज में डीजे रजिस्टर बनाने का आदेश दिया है। उधर, गर्मियों के मद्देनजर पावर कॉरपोरेशन अभी से ही तैयारियों में जुट गया है।

UP Top News Today 09 March 2025: अब तेज आवाज में डीजे बजाने वालों पर पुलिस का डंडा चलेगा। मेरठ में डीआईजी ने पूरे रेंज में डीजे रजिस्टर बनाने का आदेश दिया है। हर थाना प्रभारी को अपने इलाके के सभी डीजे संचालकों के नाम, पता समेत डीजे का रिकार्ड रखना होगा। डीजे पर अश्लील गाने बजाने वालों का चालान किया जाएगा। आम लोगों से भी कहा गया है कि तेज आवाज में डीजे बजाने वालों की पुलिस को शिकायत करें।
यूपी में राजस्व परिषद ने एंटी भू-माफिया के तहत कार्रवाई के लिए और सख्त नियम बनाए हैं। लेखपालों व राजनिरीक्षकों पर मामले को टालने की जगह अब उपजिलाधिकारियों के स्तर से सीधे कार्रवाई की जाएगी। आयुक्त एवं सचिव राजस्व परिषद मनीषा त्रिघाटिया ने इस संबंध में जिलाधिकारियों को निर्देश भेज दिए हैं।
उधर, गर्मियों के दौरान बिजली आपूर्ति बाधित न हो और अगर कहीं गड़बड़ी आए तो उसे फौरन ठीक किया जा सके, इसके लिए पावर कॉरपोरेशन अभी से ही तैयारियों में जुट गया है। सभी डिस्कॉम को पर्याप्त सामान स्टोर में रखने से लेकर मरम्मत कामों में तेजी लाने के निर्देश दिए गए हैं। अब पावर कॉरपोरेशन ने मुख्यालय में तैनात 88 इंजीनियरों को जमीनी तैयारियों का जायजा लेने के आदेश दे दिए हैं। सभी अभियंताओं की ड्यूटी के आदेश जारी हो गए हैं।
पढ़ें यूपी की टॉप न्यूज-
बलिया में बाल तस्करी गिरोह का भंडाफोड़, लड़कियों का करते थे सौदा; 4 गिरफ्तार
बलिया में पुलिस ने कई राज्यों में सक्रिय बाल तस्करी के गिरोह को पकड़ा है। यह गिरोह लड़कियों को बहका-फुसलाकर दूसरे प्रदेशों में ले जाकर उनका सौदा कर देता था। लड़कियों की या तो शादी कराई जाती थी अथवा उनको नौकरानी के रूप में किसी रईस को बेच दिया जाता था।
पूरी खबर यहां पढ़ें: बलिया में बाल तस्करी गिरोह का भंडाफोड़, लड़कियों का करते थे सौदा; 4 गिरफ्तार
सुहागरात पर दूल्हा-दुल्हन की मौत, शाम को था रिसेप्शन; सुबह कमरे में मिले शव
सात मार्च को दोनों की शादी थी। आठ मार्च को प्रदीप अपनी पत्नी शिवानी को विदा कर बारात के साथ वापस घर आया था। सुहागरात पर दोनों कमरे में गए। इसके बाद जानें किन परिस्थितियों में दोनों की मौत हो गई? शाम घर पर ही प्रीतिभोज (रिसेप्शन) का आयोजन तय था। सुबह कमरे में दोनों के शव मिले। जश्न की तैयारियां मातम में बदल गईं।
पूरी खबर यहां पढ़ें: सुहागरात पर दूल्हा-दुल्हन की मौत, शाम को था रिसेप्शन; सुबह कमरे में मिले शव
पत्रकार की हत्या के बाद गम-गुस्से में परिवार, घर पर लगा तांता; पुलिस से झड़प
सीतापुर के थाना इमलिया सुल्तानपुर क्षेत्र के हेमपुर ओवरब्रिज पर शनिवार की दोपहर पत्रकार राघवेंद्र बाजपेई की गोली मारकर हत्या कर दी गई। इस घटना को लेकर राघवेंद्र के परिवारीजन दुखी और गुस्से में हैं। वहीं रविवार की सुबह से पत्रकार के घर शोक संतप्त परिवारीजनों को सांत्वना देने के लिए नेताओं के पहुंचने का सिलसिला जारी है।
पूरी खबर यहां पढ़ें: पत्रकार की हत्या के बाद गम-गुस्से में परिवार, घर पर लगा तांता; पुलिस से झड़प
बलिया में बाल तस्करी गिरोह का भंडाफोड़, लड़कियों का करते थे सौदा; 4 गिरफ्तार
बलिया में पुलिस ने कई राज्यों में सक्रिय बाल तस्करी के गिरोह को पकड़ा है। यह गिरोह लड़कियों को बहका-फुसलाकर दूसरे प्रदेशों में ले जाकर उनका सौदा कर देता था। लड़कियों की या तो शादी कराई जाती थी अथवा उनको नौकरानी के रूप में किसी रईस को बेच दिया जाता था।
पूरी खबर यहां पढ़ें: बलिया में बाल तस्करी गिरोह का भंडाफोड़, लड़कियों का करते थे सौदा; 4 गिरफ्तार
सीएम आवास पर तैनात पीएसी जवान की ट्रेन से कटकर मौत, रेलवे ट्रैक पर मिला शव
लखनऊ में मुख्यमंत्री आवास पर सुरक्षा में तैनात पीएसी के एक जवान का शव बरेली के मीरगंज थाना क्षेत्र में रेलवे ट्रैक पर मिला है। एक मालगाड़ी के लोको पायलट ने मीरगंज में रविवार सुबह 6:30 बजे ट्रैक के बीच में शव पड़े होने की सूचना दी। जवान के ट्रेन से गिरने की आशंका जताई जा रही है।
पूरी खबर यहां पढ़ें: सीएम आवास पर तैनात पीएसी जवान की ट्रेन से कटकर मौत, रेलवे ट्रैक पर मिला शव
चूहे चूस गए 4 करोड़ रुपए से ज्यादा का गन्ना, रही-सही कसर बारिश ने की पूरी
कानपुर के घाटमपुर के गन्ना उत्पादक क्षेत्र में इस साल गन्ने का उत्पादन करीब 30 प्रतिशत कम हुआ है। लिहाजा, फरवरी में ही गुड़ की भह्वियां धधकनी बंद हो गईं हैं। मिलों के लिए खेतों में गन्ना नहीं बचा है। क्योंकि, खेतों में बड़ी संख्या में चूहे लग गए। चार करोड़ रुपये से ज्यादा का गन्ना चूहे चूस गए।
पूरी खबर यहां पढ़ें: चूहे चूस गए 4 करोड़ रुपए से ज्यादा का गन्ना, रही-सही कसर बारिश ने की पूरी
लव मैरिज के 6 महीने में क्या हुआ ऐसा? पति-पत्नी ने फांसी लगा दे दी जान
कुशीनगर में लव मैरिज के छह महीने बाद ही जाने ऐसा क्या हुआ कि पति-पत्नी ने खुद को फांसी लगाकर जान दे दी। जिले के नेबुआ नौरंगिया थाना क्षेत्र के मोतीछपरा गांव में अलग-अलग कमरों में फंदे से लटकते पति-पत्नी के शव मिले। गांववालों के मुताबिक दोनों में किसी बात पर विवाद हुआ था।
पूरी खबर यहां पढ़ें: लव मैरिज के 6 महीने में क्या हुआ ऐसा? पति-पत्नी ने फांसी लगा दे दी जान
डांसर के साथ डांस को लेकर शादी में घमासान, मारपीट में दूल्हे के भाई की मौत
डांसर के साथ डांस करने के विवाद में शुक्रवार रात घरातियों और बरातियों में मारपीट हो गई। इस घटना में दूल्हे के ममेरे भाई की मौत हो गई जबकि दोनों पक्षों के करीब एक दर्जन लोग घायल हो गए। घटना के बाद पीड़ित पक्ष के लोगों ने पुलिस पर आरोप लगाते हुए शनिवार को सिकन्दरपुर बस स्टैंड के पास सड़क जाम कर दिया।
पूरी खबर यहां पढ़ें: डांसर के साथ डांस को लेकर शादी में घमासान, मारपीट में दूल्हे के भाई की मौत
यूपी की दुल्हन और राजस्थान का दूल्हा, 7 फेरों से पहले हो गया धोखा, मचा बवाल
यूपी की दुल्हन, राजस्थान का दूल्हा। गोरखपुर में ये शादी होने वाली थी लेकिन 7 फेरों से पहले धोखा हो गया। एक दुल्हन ने शादी से पहले दूल्हे को चकमा दे डाला। दुल्हन शादी से एक दिन पहले घर से गायब हो गई। शुक्रवार की शाम को जब दूल्हा शादी के पंडाल में पहुंचा तो बवाल मच गया। गांववाले उम्र अधिक बताकर दूल्हे के साथ बहस करने लगे।
पूरी खबर यहां पढ़ें: यूपी की दुल्हन और राजस्थान का दूल्हा, 7 फेरों से पहले हो गया धोखा, मचा बवाल
यूपी में एनकाउंटर, एक लाख का इनामी दुर्दांत असद ढेर; कई राज्यों में थी दहशत
मथुरा में रविवार तड़के एक एनकाउंटर में एक लाख का ईनामिया दुर्दांत अपराधी फ़ाती असद मारा गया। अंतर्राज्यीय छैमार गिरोह के सरगना असद के खिलाफ तीन दर्जन से ज़्यादा लूट,डकैती, हत्या के ज्ञात मुक़दमे दर्ज थे। रविवार की सुबह मथुरा के हाईवे थाना क्षेत्र में एटीवी के पीछे यह मुठभेड़ हुई।
पूरी खबर यहां पढ़ें: यूपी में एनकाउंटर, एक लाख का इनामी दुर्दांत असद ढेर; कई राज्यों में थी दहशत
यूपी की अन्य खबरें और अपडेट्स जानने के लिए बने रहिए 'लाइव हिन्दुस्तान' के साथ।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।