Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़up top news today 7 may operation sindoor mock drill weather crime accident politics yogi akhilesh

UP Top News Today: यूपी में आंधी-बारिश का अलर्ट, गोंडा में बेकाबू कार ने रौंदी बाइक

यूपी में मौसम का उतार-चढ़ाव लगातार बना हुआ है। इस बीच आंधी-बारिश के चलते ठंडी हवाओं से रात का तापमान गिर गया है। उधर, गोंडा में मंगलवार को आधी रात के बाद एक बेकाबू कार ने सड़क किनारे की कई दुकानों में ठोकर मार दी। इस दौरान कार ने एक बाइक को रौंद दिया।

Ajay Singh लाइव हिन्दुस्तानWed, 7 May 2025 02:36 PM
share Share
Follow Us on
UP Top News Today: यूपी में आंधी-बारिश का अलर्ट, गोंडा में बेकाबू कार ने रौंदी बाइक

UP Top News Today 07 May 2025: यूपी में मौसम का उतार-चढ़ाव लगातार बना हुआ है। इस बीच आंधी-बारिश के चलते ठंडी हवाओं से रात का तापमान गिर गया है। एक हफ्ते में रात का तापमान लगभग 4 डिग्री तक गिर चुका है। दिन का तापमान स्थिर है। लोगों को गर्मी से काफी राहत मिली है। इस बीच मौसम विभाग ने गुरुवार को आंधी-पानी की संभावना जताई है।

उधर, गोंडा में मंगलवार को आधी रात के बाद एक बेकाबू कार ने सड़क किनारे की कई दुकानों में ठोकर मार दी। इस दौरान कार ने एक बाइक को रौंद दिया। हादसे के बाद मौके पर अफरातफरी मच गई। इसमें आधा दर्जन लोग घायल हुए हैं। एक दुकानदार और दो बाइक सवार की हालत गंभीर बनी हुई है। पुलिस ने घायलों को अस्‍पताल भिजवाया है।

पढ़ें यूपी की टॉप न्‍यूज

शादीशुदा महिला को असलहा दिखाकर रेप, आरोपी की पत्‍नी ने पीड़ि‍ता को पीटा

प्रतापगढ़ के पट्टी क्षेत्र के जाल्हेपुर गांव में एक हैरान कर देने वाली घटना हुई है। यहां एक विवाहिता ने गांव के ही एक व्यक्ति पर असलहे के दम पर दुष्कर्म का आरोप लगाया है। पीड़िता ने वीडियो क्लिप के जरिए लगातार ब्लैकमेल करने का भी आरोप लगाया है। तहरीर पर पुलिस ने दोनों पक्षों को थाने पर बुलाया।

ऑपरेशन सिंदूर के बाद नेपाल सीमा पर अलर्ट, सड़क से पगडंडियों तक बढ़ी चौकसी

पहलगाम में हुए आतंकी हमले के जवाब में भारतीय वायुसेना की ओर से पाकिस्‍तान में आतंकी ठिकानों पर किए गए एयर स्‍ट्राइक के बाद भारत-नेपाल सीमा पर अलर्ट जारी किया गया है। तनाव को देखते हुए सुरक्षा एजेंसियां चौकस हो गई हैं। सोनौली और ठूठीबारी मुख्य सीमा के साथ खुली सीमा की सड़क से पगडंडियों तक निगरानी की जा रही है।

गर्लफ्रेंड की बहनों से रेप का आरोपित गिरफ्तार, साथी की तलाश में छापेमारी

कानपुर की फजलगंज पुलिस ने प्रेमिका की दो नाबालिग बहनों से रेप करने वाले आरोपित को गिरफ्तार कर लिया है। आरोपित को जेल भेज दिया गया है। पुलिस, आरोपित प्रेमी के साथी की तलाश में दबिश दे रही है। आरोपित प्रेमी ने अपने साथी के साथ मिलकर प्रेमिका के बहनों के साथ दुष्कर्म किया था।

मंकीपॉक्‍स ही है, दुबई से लौटे बीमार के 6 में से 5 नमूने पॉजिटिव; NIV से पुष्टि

बीआरडी मेडिकल कॉलेज में भर्ती मरीज में मंकीपॉक्स संक्रमण खत्म नहीं हुआ है। सऊदी अरब के दुबई स्थित संस्थान ने बीते 26 अप्रैल को उसके संक्रमण की रिपोर्ट जारी की थी। अब नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ वायरोलॉजी (एनआईवी) पुणे की जांच में भी मंकीपॉक्स संक्रमण की पुष्टि हुई है।

बजेगा सायरन, यूपी के जिलों में होगा ब्‍लैक आउट; जानें टाइम और क्‍या करना है आपको

दोनों देशों के बीच बढ़ते तनाव के बीच आज प्रदेश के सभी जिलों में मॉकड्रिल किया जाना है। सोमवार को केंद्रीय गृह मंत्रालय द्वारा जारी निर्देश में 19 जिले मॉक ड्रिल के लिए चिह्रित किए गए थे। इनमें एक जिला कैटेगरी ए, दो जिले कैटेगरी सी और बाकी जिले कैटेगरी सी में रखे गए थे।

ऑपरेशन सिंदूर के बाद UP में रेड अलर्ट, DGP ने प्रदेश भर की पुलिस को दिया निर्देश

पाकिस्‍तान में आतंकी ठिकानों पर भारतीय सेना द्वारा किए गए एयर स्‍ट्राइक के बाद पूरे यूपी में रेड अलर्ट घोषित कर दिया गया है। डीजीपी प्रशांत कुमार ने इसकी जानकारी देते हुए प्रदेश के सभी जिलों की पुलिस को सतर्क रहने का निर्देश दिया है। इसके साथ ही कहा है कि प्रदेश में बुधवार यानी 7 मई को 'मॉक ड्रिल' करवाई जाएगी।

सेना को बहुत बड़ा सैल्‍यूट, ऑपरेशन सिंदूर पर शुभम की बहन का रिएक्‍शन

पहलगाम आतंकी हमले में सबसे पहले आतंकियों की गोली के शिकार हुए कानपुर के शुभम के घरवालों को भारतीय सेना के ऑपरेशन सिंदूर से बड़ी राहत मिली है। शुभम के पिता, पत्‍नी और बहन पाकिस्‍तान में की गई इस कार्रवाई के लिए भारतीय सेना को दिल से धन्‍यवाद दे रहे हैं।

पराक्रमो विजयते...ऑपरेशन सिंदूर पर अखिलेश की प्रतिक्रिया, मायावती बोलीं-सराहनीय

भारतीय सेना के ऑपरेशन सिंदूर पर देश भर में जोश और उत्‍साह का माहौल है। इस बीच सत्‍ता पक्ष और विपक्ष दोनों ओर से भारतीय सेना की सराहना के बयान आ रहे हैं। समाजवादी पार्टी के राष्‍ट्रीय अध्‍यक्ष अखिलेश यादव ने अपने पहले रिएक्‍शन में कहा- पराक्रमो विजयते...। वहीं बसपा सुप्रीमो मायावती ने इसे भारतीय सेना की गौरवमय और सराहनीय कार्रवाई कहा है।

पहले नींबू-मिर्ची, अब सेना पर नाज; ऑपरेशन सिंदूर के बाद बदल गए अजय राय के बोल

पहलगाम आतंकी हमले के गुनहगारों को सबक सिखाने के लिए भारतीय सेना द्वारा किए गए ऑपरेशन सिंदूर के बाद यूपी कांग्रेस के अध्‍यक्ष अजय राय के बोल बदल गए हैं। तीन दिन पाकिस्‍तानी आतंकियों को जवाबी हमले में देरी का आरोप लगाते हुए अजय राय ने लड़ाकू विमान राफेल का डमी मॉडल लेकर उस पर नींबू-मिर्च बांधकर तंज कसा कसा।

यूपी के इस शहर में EV के लिए बड़ा इंतजाम, 22 जगहों पर बनेंगे चार्जिंग स्‍टेशन

अलीगढ़ में बढ़ते ई-वाहनों को लेकर शासन ने चार्जिंग स्टेशन बनाने को निर्देश दिया है। महानगर में चार्जिंग स्टेशन बनाने को लेकर नगर निगम ने 22 स्थानों का चयन किया है। इसके लिए जमीन चिन्हित कर ली गई है और पत्रावली शासन को भेज दी गई है।

प्रयागराज में घर खरीदने का मौका, ढाई दशक बाद आवास विकास ला रहा योजना

उत्तर प्रदेश आवास विकास परिषद ढाई दशक बाद प्रयागराज में नई आवासीय योजना बनाने जा रहा है। यह आवासीय योजना प्रयागराज-लखनऊ राजमार्ग किनारे हथिगहां में बनाई जाएगी। आवास योजना निर्माण की प्रक्रिया आवास विकास परिषद ने शुरू कर दी है।

यूपी की अन्‍य खबरें और अपडेट्स जानने के लिए बने रहिए 'लाइव हिन्‍दुस्‍तान' के साथ।

अगला लेखऐप पर पढ़ें